scriptरात में हॉस्टल परिसर में घुसकर मचाते थे हुड़दंग, शराब पीकर करते थे उपद्रव, पुलिस ने 22 युवकों को किया गिरफ्तार | Crime: They used to create ruckus by entering in hostel, 22 arrested | Patrika News
अंबिकापुर

रात में हॉस्टल परिसर में घुसकर मचाते थे हुड़दंग, शराब पीकर करते थे उपद्रव, पुलिस ने 22 युवकों को किया गिरफ्तार

Crime news: देर रात शहर में शराब के नशे में घूमते पाए जाने पर पुलिस ने २२ लोगों को पकड़ा, महाविद्यालय के हॉस्टल परिसर में रह रहे छात्रों ने भी पुलिस से की थी शिकायत

अंबिकापुरJul 04, 2023 / 09:28 pm

rampravesh vishwakarma

Crime news

Accused in police custody

अंबिकापुर. Crime news: असामाजिक तत्वों के खिलाफ एसपी काफी सख्त नजर आ रहे हैं। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने असामाजिक तत्वों एवं नशेडिय़ों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरु कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार की रात शहर के अजिरमा भगवानपुर स्थित कृषि महाविद्यालय हॉस्टल परिसर के पास एवं मुख्य मार्गों पर कार्रवाई की गई है। गांधीनगर पुलिस ने 16 व मणिपुर पुलिस ने 6 असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इनमें से कुछ युवक शराब के नशे में आए दिन हॉस्टल परिसर में घुसकर हुड़दंग मचाते थे।

शहर के भगवानपुर स्थित कृषि महाविद्यालय छात्रावास परिसर के आस-पास एवं अन्य मुख्य मार्गों में असामाजिक तत्वों एवं नशेडिय़ों द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर अभद्रता किए जाने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं।
शिकायत के बाद एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा छात्रावास परिसर एवं आस-पास के प्रमुख मार्गों पर सार्वजानिक रूप से शराब का सेवन कर हो-हल्ला कर अभद्रता करने वाले 16 असामाजिक तत्वों को मौके से पकडक़र गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों में प्रभात लकड़ा निवासी जोबाटिकरा आदर्शनगर थाना सीतापुर, अमित कुजूर ग्राम अजिरमा थाना गांधीनगर, ऐश्वर्या कुमार निवासी श्यामनगर भटगांव, निलेश यादव श्यामनगर सकलपुर, अजय विश्वकर्मा निवासी नमनाकला, अखिलेश निवासी चोगोपारा जशपुर, संजय मिंज नमनाकला, आशित एक्का, निवासी सांडबार जंगलपारा, सकलत अली निवासी बिलासपुर चौक,
प्रकाश मिंज निवासी साडबाड़ जंगलपारा, दिलीप सिंह निवासी कुंवरपुर लखनपुर, लालशंकर निवासी नरकालो थाना लखनपुर, आलम राम निवासी नमनाकला, विक्की सरकार निवासी डिगमा गांधीनगर, किसान सिंह निवासी अजिरमा गांधीनगर व हरिपाल सिंह निवासी अजिरमा गांधीनगर के खिलाफ पुलिस ने 36(सी) आबकारी एक्ट एवं 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।

बच्चे को सांप ने डसा तो घरवालों ने पकडक़र बना लिया बंधक, मृत बेटे को जिंदा करने पिता खोजता रहा वैद्य


मणिपुर पुलिस ने 6 के खिलाफ की कार्रवाई
इसी क्रम में थाना मणिपुर द्वारा असामजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें उदय कुमार निवासी दर्रीपारा थाना मणिपुर, राहुल यादव निवासी केशवपुर थाना मणिपुर, सुरेन्द्र दास निवासी भाथूपारा थाना मणिपुर, सियंबर प्रसाद निवासी बरटीकरापारा थाना दरिमा, निक्की उर्फ तेजनाथ केरकेट्टा निवासी लोधिमा सुन्दरपुर, सुधीर टोप्पो दर्रीपारा थाना मणिपुर को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

नाका तोडक़र भाग रहे लकड़ी तस्कर को वन अमले ने दौड़ाया तो पिकअप छोड़ भाग निकला, तिरपाल हटाकर देखा तो मिला कुछ और


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, उप निरीक्षक अनिता आयाम, उप निरीक्षक विजय दुबे, महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय, संतोष कश्यप, महेश्वर सिंह, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक अजय मिश्रा, जोधनराम, उमाशंकर साहू, अनिल पैकरा,बलबीर मिंज, अमरेश सिंह, अरविन्द उपाध्याय, अतुल शर्मा व सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।

Hindi News/ Ambikapur / रात में हॉस्टल परिसर में घुसकर मचाते थे हुड़दंग, शराब पीकर करते थे उपद्रव, पुलिस ने 22 युवकों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो