अंबिकापुर

अस्पताल में भर्ती नाबालिग को देखने आए थे चाची और जीजा, चाची को नींद आ गई, जब आंख खुली तो…

Crime News: किशोरी की तबियत थी खराब तो अस्पताल (Hospital) में कराया गया था भर्ती, रात में किशोरी के साथ उसकी चाची भी रुकी थी, महिला का दामाद (Dauther-in-law) भी आया था सहयोग करने

अंबिकापुरJul 13, 2021 / 11:53 pm

rampravesh vishwakarma

Demo pic

अंबिकापुर. अस्पताल से अपने जीजा के साथ एक किशोरी फरार हो गई। दरअसल किशोरी की तबियत खराब होने पर 7 जुलाई को मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) में भर्ती कराया गया था। किशोरी की चाची यहां रुकी थी, जबकि उसका दामाद भी अस्पताल पहुंचा था।
9 जुलाई की देर रात चाची को नींद आई तो किशोरी अपने जीजा के साथ फरार हो गई। किशोरी की चाची ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रसूता की हालत थी काफी खराब पर स्टाफ नर्स ने अपने कक्ष से व्हीलचेयर न देकर परिजन को खोजने भेजा, हो गई मौत


सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 15 वर्षीय किशोरी अंबिकापुर में अपनी चाची के साथ रहती थी। 7 जुलाई को किशोरी की तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
9 जुलाई की रात को किशोरी की चाची अस्पताल में रुकी थी। इस दौरान महिला का दामाद भी वहीं सहयोग के लिए रुक गया था। इसी बीच चाची को नींद आ गई। रात करीब 12 बजे उसकी नींद खुली तो उसके होश उड़ गए। बेड से नाबालिग भतीजी व उसका दामाद दोनों गायब थे।

नसबंदी कराने आई महिला को ऑपरेशन रूम में लिटाकर डॉक्टर ने मुंह पर मारा मुक्का, टूट गया दांत


दर्ज कराया अपराध
भतीजी और दामाद के गायब होने के बाद महिला ने अस्पताल में इधर-उधर उनकी काफी खोजबीन की लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला।

दूसरे दिन भी परिजनों व रिश्तेदारों से पूछताछ की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद महिला ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

Hindi News / Ambikapur / अस्पताल में भर्ती नाबालिग को देखने आए थे चाची और जीजा, चाची को नींद आ गई, जब आंख खुली तो…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.