सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लटोरी जमगला निवासी 35 वर्षीय रामलाल यादव पिता स्व. देवनाथ यादव गुरुवार को बाइक से लखनपुर से घर लौट रहा था। शाम करीब 4 बजे झाबर व लटोरी के बीच पीछे से दो बाइक पर चार लोग वहां पहुंचे और चलती बाइक से ही रॉड से रामलाल के ऊपर हमला (Rod attack) कर दिया।
पीडि़त किसी तरह पहुंचा थाने
घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। इसके बाद रामलाल घायल अवस्था में किसी तरह बाइक से लखनपुर थाना पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह वहीं पर बेहोश हो गया।
खेती के लिए उधार लेकर आ रहा था रुपए
रामलाल के पास खेती करने के लिए रुपए नहीं थे। वह गुरुवार को लखनपुर अपने परिजन के पास से 20 हजार रुपए उधार लेकर घर लौट रहा था। इसकी जानकारी बदमाशों को हो गई थी। झाबर व लटोरी के बीच सूनसान स्थान देखकर लुटेरों ने घटना (Crime in Ambikapur) को अंजाम दिया।