नगर के गांधी स्टेडियम में इस वर्ष ड्यूज बॉल क्रिकेट की 3 प्रतियोगिताएं खेली जाएंगी। इसमें स्कूल स्तरीय, कॉलेज स्तरीय एवं अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिताएं होंगी। यह सभी प्रतियोगिताएं 20-20 ओवरों की होंगी। ये सभी प्रतियोगिताएं सरगुजा जिला क्रिकेट के तत्वाधान में कराई जाएंगी।
संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल स्तर की प्रतियोगिता में कक्षा 9वी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता नॉकआउट और लीग पद्धति से होगी। इस प्रतियोगिता के उपरांत 45 सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा, जिन्हें सरगुजा जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस दौरान खिलाडिय़ों पर आने वाले समस्त व्यय की जिम्मेदारी महाराजा एमएस सिंह देव मेमोरियल फाउंडेशन एवं संघ की होगी। कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिता में 16 टीमों को आमंत्रित किया जाएगा तथा यह प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति से खेली जाएगी।
इस प्रतियोगिता के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का चयन कर सरगुजा क्रिकेट संघ में आयोजित होने वाली मैचों में खेलने का अवसर दिया जाएगा। इन दोनों प्रतियोगिताओं में विजेता, उपविजेता और टीम को उत्कृष्ट पुरस्कार दिया जाएगा।
सरगुजा के विशेष दुबे बने BCCI के लेवल-1 कोच, पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने दिए क्रिकेट के टिप्स
अभा स्तर की प्रतियोगिता में 10 टीमें लेंगी हिस्साअखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में सरगुजा जिले की 2 टीमों को स्थान दिया जाएगा। इसके लिए पहले जिले के उदीयमान खिलाडिय़ों के लिए अभ्यास मैच कराया जाएगा। इसमें से चयनित खिलाड़ी ही प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों को आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें सरगुजा जिले की 2 टीमों के अलावा छत्तीसगढ़ की 4 एवं अन्य राज्यों की 4 टीमें शामिल होंगीं।
जिले की बाहर की सभी टीमों में 4-4 राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को खिलाना अनिवार्य होगा। यह प्रतियोगिता भी 20-20 ओवरों की होगी तथा दो पूल में बांटकर लीग पद्धति से संपन्न कराई जाएगी। प्रतियोगिता स्व. चंडीकेश्वेर शरण सिंह देव की स्मृति में होगी। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1 लाख 1 हजार रुपए नकद एवं उपविजेता टीम को 71 हजार रुपए नगद एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
2 महिला पटवारी बोलीं- एसडीएम कहते हैं ‘…दिन में बुलाऊं या रात में, आना पड़ेगा, नई तो…’, दी आत्मदाह की चेतावनी
बैठक में ये रहे शामिलबैठक में संघ के अध्यक्ष सोमेंद्र प्रताप सिंह, आदित्येश्वर शरण सिंह देव, बिंदेश्वर शरण सिंह देव विंकी बाबा, शैलेश प्रताप सिंह सीतापुर, डॉ. विश्वजीत जायसवाल, संजय सिंह, अभय त्रिपाठी, गोपाल सूत्रधर, पंखराज शर्मा, शानू मुखर्जी, अनिमेष दत्ता, विवेक सिंह, राजेश अग्रवाल, राजबहादुर सिंह, निर्मल सोनी, राजेश सिंह, विकास सिंह, आकाश चोपड़ा, शैलेश सिंह, अमित सिन्हा, जीवन यादव,
सिद्धार्थ सिंह, अविनाश भट्टाचार्य, कार्तिक शर्मा, नितिन तिर्की, शोलू सिंह, रोचक मेवाती, अभिषेक सिन्हा, प्रशांत तिवारी, जियाउद्दीन, राकेश सिन्हा, संकल्प वर्मा, अरविंद साहू सहित सभी वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे। यह जानकारी संघ के सचिव विनीत विशाल जायसवाल ने दी।