अंबिकापुर

CREDA case: क्रेडा के गड्ढे में डूबकर 5 साल के मासूम की हो गई थी, इंसाफ पाने डेढ़ वर्ष से दफ्तरों के चक्कर काट रही मां

CREDA case: सोलर हाई मास्ट लाइट लगाने क्रेड़ा विभाग द्वारा प्राइमरी स्कूल परिसर में खोदा गया था गड्ढा, बाद में दूसरी जगह लगा दी गई लाइट, विभाग ने गड्ढे को उसी हालत में दिया था छोड़

अंबिकापुरOct 17, 2024 / 08:47 pm

rampravesh vishwakarma

Innocent child mother

अंबिकापुर. CREDA case: शहर से लगे ग्राम रनपुर कला में डेढ़ वर्ष पूर्व क्रेडा विभाग (CREDA case) द्वारा खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में गिरने से 5 साल के मासूम बालक की मौत हो गई थी। तब से मां इंसाफ पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है। डेढ़ वर्ष से मां शासकीय दफ्तरों के चक्कर काट-काटकर थक चुकी है। बच्चे की मौत के बाद विभाग द्वारा परिजन को मुआवजे व एक सदस्य को नौकरी का आश्वासन दिया गया था। लेकिन आज तक विभाग द्वारा 1 रुपए का मुआवजा नहीं दिया गया। पीडि़त महिला मामले की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में भी कर चुकी है। इसके बावजूद उसे न्याय नहीं मिल पाया है।
दरअसल अंबिकापुर के रनपुर कला गांव के प्राइमरी स्कूल में अक्टूबर 2022 में सोलर हाई मास्ट लाइट लगाने क्रेडा विभाग द्वारा गड्ढा (CREDA case) खोदवाया गया था। लेकिन इसे गांव में न लगाकर मेंड्रा कला स्थित सैनिक स्कूल में लगा दिया गया था।
CREDA pit
इधर रनपुर स्कूल परिसर में सोलर मास्क लाइट (CREDA case) के लिए खोदे गए गड्ढे को भरना विभाग भूल गया था। इसी बीच मई 2023 में उक्त गड्ढे में 5 साल का अर्णव राजवाड़े खेलते-खेलते गिर गया था और डूबने से उसकी मौत हो गई थी।
इसकी जानकारी लगते ही क्रेडा विभाग में हडक़ंप मच गया था। विभाग के अधिकारियों ने मृत बच्चे की मां हीरामनी राजवाड़े को मुआवजे व नौकरी का आश्वासन दिया था।

यह भी पढ़ें

Surajpur double murder case: डबल मर्डर केस में कुलदीप साहू, NSUI के जिलाध्यक्ष समेत 5 आरोपी भेजे गए जेल, बलात्कार की पुष्टि नहीं

CREDA case: बदल गए अधिकारी पर मुआवजा नहीं मिला

पिछले डेढ़ वर्ष के अंदर विभाग के कई अधिकारी बदल गए, लेकिन पीडि़त महिला को न तो एक रुपए का मुआवजा मिला और न ही नौकरी मिली। मुआवजे का प्रकरण विभाग के फाइल के नीचे दबा रहा।
CREDA pit
Innocent child mother
महिला न्याय के लिए शासकीय दफ्तरों के चक्कर (CREDA case) लगाकर थक चुकी है। परेशान महिला कलेक्टर जनदर्शन में भी शिकायत कर चुकी है। इसके बावजूद उसे इंसाफ नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें

Clash between police and villagers: कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई कराने पहुंचे पुलिस-प्रशासन व ग्रामीणों में झड़प, टीआई-एसआई समेत 11 घायल

मुआवजा दिलवाने का करेंगे प्रयास

मामले में अपर कलेक्टर सुनील नायक ने संज्ञान लेते हुए इंसाफ दिलाने का आश्वासन महिला को दिया है। उन्होंने कहा कि मामला (CREDA case) कल ही संज्ञान में आया है। विभाग व संबंधित ठेकेदार को बुलाया गया है। जो भी वस्तु स्थिति होगी, उसके अनुसार आगे कार्रवाई करते हुए पीडि़ता को मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / CREDA case: क्रेडा के गड्ढे में डूबकर 5 साल के मासूम की हो गई थी, इंसाफ पाने डेढ़ वर्ष से दफ्तरों के चक्कर काट रही मां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.