पिछले 3 दिन में कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) मरीजों की संख्या 11 हो गई है। सभी मरीजों को कोविड अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया जा रहा है।
अंबिकापुर में कोरोना (Covid-19) विस्फोट हो रहा है। अब हर दिन कोई न कोई कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने की पुष्टि हो रही है। अभी कई संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया है।
अंबिकापुर में कोरोना (Covid-19) विस्फोट हो रहा है। अब हर दिन कोई न कोई कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने की पुष्टि हो रही है। अभी कई संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया है।
इसी कड़ी में शहर के रसूलपुर निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग की जहां गुरुवार को मौत हो गई, वहीं 4 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुजुर्ग की मौत के कुछ देर बाद ही उसके परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
वहीं उसके दामाद मोमिनपुरा निवासी के परिवार के 3 सदस्य पॉजिटिव निकले। कोरोना से मृत बुजुर्ग व उसका दामाद रायगढ़ के लैलुंगा में शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
रसूलपुर व मोमिनपुरा कंटेनमेंट जोन घोषित
इधर प्रशासन ने शहर के वार्ड क्रमांक 39 के रसूलपुर व मोमिनपुरा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस वार्ड में लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
रसूलपुर व मोमिनपुरा कंटेनमेंट जोन घोषित
इधर प्रशासन ने शहर के वार्ड क्रमांक 39 के रसूलपुर व मोमिनपुरा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इस वार्ड में लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।