अंबिकापुर

पीडब्ल्यूडी की बनाई गई करोड़ों की सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, विधायक कह रहे- मरम्मत करने कह दिया है

Corruption in Road: पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD department) की बड़ी लापरवाही आई सामने, करोड़ों की लागत से बनी सड़क पहली ही बारिश (First rain) में उखड़ी

अंबिकापुरAug 18, 2021 / 08:34 pm

rampravesh vishwakarma

PWD road in Surguja

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग का एक कारनामा सामने आया है। जहां विभाग द्वारा बनाई गई सड़क महज कुछ ही महीनों में जर्जर हो चुकी है। बारिश के पहले बनकर तैयार हुई सड़क में जगह जगह गड्ढे नजऱ आने लगे है।
वहीं क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रीतम राम खुद मान रहे हैं कि ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया है जिसका खामियाजा अब ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क की रिपयेरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

सरगुजा जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां आनन-फानन में बनाई गई सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। सड़क निर्माण के कुछ ही महीनों बाद सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है। गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण का मामला लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र का है।

एक माह में ही उखड़ी 19 करोड़ की सड़क, जांच करने रायपुर से आए अफसर की इस बात पर विधायक के सामने भड़के लोग

दरअसल बारिश के सीजन से पहले करोड़ो रुपए की लागत से धौरपुर से डुमरडीह तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया था, ताकि बारिश के मौसम में ग्रामीणों को सड़क की समस्या से निजात मिल सके। लेकिन बारिश का सीजन शुरू होते ही गुनवक्तहीन सड़क की पोल खुल गई। ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान इस कदर लापरवाही बरती गई की कुछ ही महीनों में जगह जगह सड़क पर गड्ढे नजर आने लगे हैं।
जबकि आधा से अधिक सड़क जर्जर हो चुकी है। सड़क निर्माण के पहले स्थानीय ग्रामीणों में उम्मीद जगी थी कि बारिश के सीजन में उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी की वजह से ग्रामीण एक बार फिर सड़क की समस्या से जूझने लगे हैं।
क्षेत्र के विधायक डॉ प्रीतम राम खुद मान रहे हैं कि आनन-फानन में सड़क का निर्माण कार्य करवाया गया है। जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

Video: धूल से नहाना है तो बलरामपुर जाइए, सडक़ इतनी जर्जर कि चलना है मुश्किल


मरम्मत कराने के दिए हैं निर्देश
विधायक प्रीतम राम का कहना है कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द सड़क का मरम्मत कार्य करवाया जाए। ताकि लोगों को सड़क की समस्या से निजात मिल सके।
IMAGE CREDIT: Road construction
वहीं विधायक ने इस मामले में ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया। अब सवाल यह उठता है कि जब आनन-फानन में ठेकेदार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से घटिया सड़क का निर्माण करवाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।

पल्ला झाड़ रहे जिम्मेदार
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी हो या विधायक सभी जिम्मेदार नवनिर्मित सड़क को पुन: रिपेयरिंग करवाने के नाम पर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं।

इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार घटिया सड़क में किस पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीण उठा रहे है।

Hindi News / Ambikapur / पीडब्ल्यूडी की बनाई गई करोड़ों की सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, विधायक कह रहे- मरम्मत करने कह दिया है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.