इस तरह की बंदी व महामारी के बीच शादी कैसे होगी, इसकी चिंता परिवार को सता रही है। बिना बारात व रिश्तेदारों के हर शादी फीकी लगती है। इस असमंजस को देखते हुए शहर के कई लोगों ने अपनी बेटे-बेटी की शादी का दिन कुछ दिनों के लिए टाल दिया। कइयों ने नवंबर दिसंबर में शादी करने का प्लान बना लिया है।
कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है। देश में भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।
एक स्थान पर समूह बनाकर काफी संख्या में लोगों को जमा होने पर रोक लगाई गई है। इस बीच 14 अपै्रल के बाद शादी का मुहूर्त शुरू होने जा रहा है। शादी-विवाह में काफी संख्या में रिश्तेदार, दोस्त शामिल होते हैं। इसे लेकर जिस घर में शादी है वे लोग असमंजस में पड़े हुए हैं।
इन परिस्थिति को देखते हुए दोनों पक्ष के लोग चर्चा कर विवाह का कार्यक्रम नवंबर-दिसंबर तक के लिए टाल रहे हैं। कई लोगों ने शादी का कार्यक्रम 2021 के लिए टाल दिया है।
कई घरों में 17 अपै्रल को थी शादी
शहर के कई घरों में १७ अपै्रल की शादी के लिए शुभ मुहूर्त तय था। इसके लिए सभी लोगों ने पूरी तैयारी भी कर ली थी, पर लॉकडाउन व कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण लोगों ने शादी का शुभ मुहूर्त ६ महीने के लिए टाल दिया है।
कई घरों में 17 अपै्रल को थी शादी
शहर के कई घरों में १७ अपै्रल की शादी के लिए शुभ मुहूर्त तय था। इसके लिए सभी लोगों ने पूरी तैयारी भी कर ली थी, पर लॉकडाउन व कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण लोगों ने शादी का शुभ मुहूर्त ६ महीने के लिए टाल दिया है।
शादी घर की बुकिंग भी कैंसिल
जिस घर में अपै्रल व मई में शादी होनी थी, उन्हांने पहले से ही शादी घर, लॉज, कैटरिंग, डीजे, घोड़ी, बैंड-बाजे की बुकिंग पहले ही कर दी थी। इधर कोरोना व लॉकडाउन के असमंजस के कारण शादी टाल दी गई है। इस कारण शादी घरों की बुकिंग भी कैंसिल की जा रही है।
ये हैं शुभ मुहूर्त की तिथियां
अपै्रल- 16, 17, 25, 26
मई- 1, 2, 4, 5, 6, 15, 17, 18, 19, 23
जून- 11, 15, 17, 27, 29, 30