विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। डॉक्टरों द्वारा उसका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे स्थित इंडियन वायरल इंस्टीटयूट लैब भेजा गया था। वहां से शनिवार को सीएमएचओ को जांच रिपोर्ट मिली, जिसमें वह निगेटिव मिला। रिपोर्ट देख अस्पताल प्रबंधन व युवक के परिजन ने राहत की सांस ली है।
अंबिकापुर के गांधीनगर निवासी 29 वर्षीय एक युवक चीन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। 9 जनवरी को परीक्षा खत्म होने के बाद वह अंबिकापुर लौट आया था। 2 फरवरी को युवक के गले में खरास आई तो परिजन उसे कोरोना वायरस (Corona virus) के आशंका पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
चीन से युवक के लौटने की सूचना पर डॉक्टर भी उसे सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आइसोलेशन वार्ड में रखकर निगरानी कर रहे थे। डॉक्टरों द्वारा युवक का ब्लड सैम्पल लेकर इंडियन वायरल इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे टेस्ट के लिए भेजा था। शनिवार को पुणे लैब से सीएमएचओ कार्यालय को प्राप्त हुआ, जो निगेटिव निकला।
सीएमएचओ ने ये कहा
सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया ने बताया कि युवक के ब्लड का जो रिपोर्ट प्राप्त हुआ है वह निगेटिव है। युवक कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। इस जानकारी के बाद जहां अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है, वहीं युवक के परिजन के लिए यह एक बड़ी राहतभरी खबर है।
अंबिकापुर की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Ambikapur News