कोरोना काल के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक दर्जन से ज्यादा कोरोना संक्रमित महिलाओं का प्रसव कराया गया है पर एक भी नवजात बच्चे संक्रमित नहीं हुए हैं। इधर कोविड वार्ड में भर्ती 2 पॉजिटिवों की मौत हो गई।
गौरतलब है कि जशपुर जिले के ग्राम साराडीह निवासी 23 वर्षीय महिला गर्भवती थी। इसी बीच वह कोरोना संक्रमित हो गई। उसे 3 मई को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया। यहां ४ मई की रात चिकित्सकों ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। उसने बालिका को जन्म दिया।
श्रीनगर, सूरजपुर जिले की 30 वर्षीय प्रसूता को 4 मई को भर्ती कराया गया था। यहां 5 मई की दोपहर उसका सुरक्षित प्रसव कराया गया। वहीं सुखरी निवासी 27 वर्षीय प्रसूता का भी मंगलवार को सामान्य प्रसव कराया गया। सभी नवजात स्वस्थ हैं।
इधर कोरोना से दो की मौत
मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital Ambikapur) स्थित कोविड सेंटर में बुधवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत (Death from corona) हुई है। इसमें अंबिकापुर 50 वर्षीय महिला को 20 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। 4 मई की रात 11 बजे उसकी मौत हो गई। सूरजपुर जिले की 56 वर्षीय महिला को 5 मई को भर्ती कराया गया था। भर्ती के कुछ ही देर बाद शाम 5.45 बजे मौत (Death from corona) हो गई।