शुक्रवार को
अंबिकापुर कोविड अस्पताल (Covid hospital) में भर्ती 3 और मरीजों की मौत हो गई। वहीं हर दिन कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो रहे हैं।
यहां कोरोना से 2 और संक्रमितों की मौत, एक को कोविड अस्पताल से बाहर ले जाने की चल रही थी तैयारी
मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई। अंबिकापुर सत्तीपारा निवासी 60 वर्षीय पुरुष को 14 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 15 अपै्रल की रात 8.40 बजे उसकी मौत
(Death from corona) हो गई।
वहीं सूरजपुर जिले के भैयाथान निवासी 55 वर्षीय पुरुष को जीवन ज्योति अस्पताल से रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां भर्ती के कुछ घंटे बाद रात 9.30 बजे मौत हो गई।
वहीं भटगांव सूरजपुर निवासी 70 वर्षीय महिला को १४ अपै्रल को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 16 अपै्रल की रात 2.30 बजे मौत हो गई।
कोविड अस्पताल अंबिकापुर में 3 और कोरोना पॉजिटिवों ने तोड़ा दम, अब तक 66 की जा चुकी है जान
दो दिन में 7 की मौत, अंतिम संस्कार के लिए परेशानीमेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) स्थित कोविड सेंटर (Covid center) में हर दिन मौत के मामले सामने आ रहे हैं। दो दिन के भीतर 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इससे पूर्व भी हर दिन लगातार 2-3 लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं।
पिछले एक सप्ताह के अंदर 17 लोगों की जान कोरोना (Death from corona) से गई है। इसके बाद से गंगापुर स्थित मुक्तिधाम में शव के अंतिम संस्कार करने में परेशानी सामने आने लगी है। पहले सप्ताह में एक-दो मौत के मामले आते थे। पिछले दस दिनों में हर दिन मौत के मामले सामने आ रहे हैं।