मैनपाट के नर्मदापुर बरवापारा निवासी धनेश्वर राम ने कमलेश्वरपुर थाने में अपने बेटे पुजेरी प्रसाद 25 वर्ष का एक धर्म विशेष के लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया है कि वह और उसकी पत्नी बिश्रामपुर में रहकर वहीं के एक निजी अस्पताल में भृत्य की नौकरी करते हैं, जबकि उनका पुत्र पुजेरी प्रसाद गांव में ही रहता है।
कुछ दिन पूर्व उसे गांव के लोगों ने बताया कि उसका बेटा अजीब-अजीब तरह की हरकत कर रहा है, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। खबर सुनते ही वह गांव लौटा तो देखा कि बेटा पहले की तरह न तो बात कर रहा है और न सुन रहा है, जबकि वह बिल्कुल ठीक था। जब उसने बेटे का हाथ देखा तो उसमें इंग्लिश में गोदना से धन्यवाद ईशु लिखा हुआ था।
यह देख उसके होश उड़ गए, जब उसने अपने स्तर से जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसके पुत्र को कुछ लोगों द्वारा चंगाई सभा में ले जाकर धर्म परिवर्तन करा दिया गया है। इसकी शिकायत उसने कमलेश्वरपुर थाने में करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बेटे को खांसी की थी शिकायत
पीडि़त धनेश्वर प्रसाद ने बताया कि उसके बेटे को खांसी की शिकायत थी। यह खबर जब एक धर्म विशेष के लोगों को हुई तो वे बेटे से मिले और कहा कि उसकी बीमारी एकदम वे ठीक करा देंगे। इसके बाद वे उसे बहला-फुसलाकर ग्राम बरिमा निवासी एक व्यक्ति के घर चंगाई सभा में ले गए। यहां उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि उसकी बीमारी पूरी तरह ठीक हो जाएगी।
लगातार चंगाई सभा में जाने से स्थिति हुई खराब
पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बेटे को लगातार चंगाई सभा में ले जाया गया। उसे लालच दिया गया कि यदि वह धर्म परिवर्तन करता है तो उसे रुपए भी दिए जाएंगे और भविष्य में नौकरी भी मिलेगी। इसके बाद पुत्र का धर्म परिवर्तन करा दिया गया। पुत्र के हाथ में धन्यवाद ईशु भी लिखवाया गया है।
पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बेटे को लगातार चंगाई सभा में ले जाया गया। उसे लालच दिया गया कि यदि वह धर्म परिवर्तन करता है तो उसे रुपए भी दिए जाएंगे और भविष्य में नौकरी भी मिलेगी। इसके बाद पुत्र का धर्म परिवर्तन करा दिया गया। पुत्र के हाथ में धन्यवाद ईशु भी लिखवाया गया है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में सीतापुर एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल का कहना है कि धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। मामले में जांच की जा रही है। जांच पश्चात जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।