धर्मांतरण जनजागरण पदयात्रा के स्थानीय घड़ी चौक पर समापन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का कुचक्रचल रहा है। जब से छत्तीसगढ़ सरकार बनी है तब से भोले भाले वनवासी आदिवासियों को बहला-फुसलाकर धर्म अंतरित कराया जा रहा है।
पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार को चेतावनी है कि वे छत्तीसगढ़ में हो रही धर्मांतरण की घटनाओं को रोकें वरना हिंदू समाज आपको कभी माफ नहीं करेगा। भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि अगर धर्मांतरण हो रहा है तो कांग्रेस के नेता कहां हैं, कांग्रेस में हिंदू संस्कृति को मानने वाले नेता और जनप्रतिनिधि कहां हैं। हिंदू समाज उनसे प्रश्न पूछ रहा है।
धर्मांतरण के कारण खतरे में आदिवासी समाज
राम लखन पैकरा ने कहा कि हिंदू जनजाति समाज सबसे बड़ा समाज है और आज यही आदिवासी समाज धर्मांतरण के कारण खतरे में है। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय सिंह तोमर ने कहा कि जब तक सरगुजा से धर्मांतरण समाप्त नहीं हो जाता तब तक युवा मोर्चा का एक-एक कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेगा।
कार्यक्रम में ये रहे शामिल
कार्यक्रम का संचालन संजीव वर्मा व अंशुल श्रीवास्तव ने किया तथा आभार प्रदर्शन आरडी चौहान ने किया। इस अवसर पर प्रबोध मिंज, अभिमन्यु गुप्ता, प्रशांत त्रिपाठी, अंबिकेश केसरी, डीके पूरिया, मधु चौदहा, विकास पांडे, राधेश्याम ठाकुर, संतोष दास, रूपेश दुबे, मनोज गुप्ता, रामप्रवेश पांडे,