अंबिकापुर

Constable theft mobile: मोबाइल चोरी करते आरक्षक सीसीटीवी कैमरे में कैद, Video हो रहा है वायरल- See Video

Constable theft mobile: शहर के ग्राहक सेवा केंद्र में मोबाइल चार्ज कराने पहुंचा था आरक्षक, फिर वहां के संचालक का मोबाइल लेकर जेब में रखा और चला गया, थाने में अपराध दर्ज

2 min read
Constable in Costumer service center

अंबिकापुर. एक आरक्षक द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की मोबाइल चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। आरक्षक (Constable theft mobile) की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मोबाइल चोरी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना 17 मार्च की बताई जा रही है। दरअसल आरक्षक वहां अपना मोबाइल चार्ज कराने के बहाने पहुंचा था, इसके बाद काउंटर पर रखा मोबाइल लेकर फरार हो गया। पीडि़त ने 22 मार्च मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।

आरक्षक का नाम दुर्गेश दीक्षित बताया जा रहा है। वह लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा है। ऐसे में उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चल रही है। वायरल वीडियो (Constable theft mobile) में देखा जा सकता है कि 17 मार्च की दोपहर करीब 12.25 बजे आरक्षक वर्दी में शहर के गांधी चौक स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में आता है।

यहां वह अपना मोबाइल निकालकर ग्राहक सेवा केंद्र में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को बैटरी चार्ज करने के लिए देता है। जब संचालक मोबाइल को चार्ज में लगाने लगता है, इसी दौरान आरक्षक काउंटर (Constable theft mobile) पर रखा संचालक का मोबाइल लेकर अपनी जेब में रख लेता है और वहां से चला जाता है।

Constable theft mobile: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतूत

आरक्षक के जाने के बाद जब कंप्यूटर ऑपरेटर ने जब वहां अपना मोबाइल नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की। इसके बाद उसने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज (Constable theft mobile) को खंगाला तो आरक्षक मोबाइल चोरी करते नजर आया।

Constable who stolen mobile

कंप्यूटर ऑपरेटर ने 22 मार्च को मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में आरक्षक का चेहरा स्पष्ट नजर आने के बाद भी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Updated on:
18 Apr 2025 02:20 pm
Published on:
18 Apr 2025 02:19 pm
Also Read
View All
Protest for road: Video: शहर की खराब सडक़ों को लेकर किया प्रदर्शन, कहा- महोत्सवों में खर्च की जा रही बड़ी राशि, कब मनेगा सडक़ महोत्सव?

Gamblers arrested: जंगल में दिनदहाड़े सजा रखी थी जुए की महफिल, पुलिस ने 17 जुआरियों को पकड़ा, 1.40 लाख जब्त

Obscene dance in forest rest house: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, चौकीदार बोला- तात्कालीन रेंजर नेताओं को देते थे चाबी, डिप्टी रेंजर और महिला फॉरेस्टर सस्पेंड

Congress protest: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बोलीं- केन्द्र सरकार मनरेगा को समाप्त कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कर रही तहस-नहस

Murder case: युवक की चाकू घोंपकर की थी हत्या, युवती समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार, पीछा करते पहुंचा था मृतक

अगली खबर