script2 पत्नियों के बीच मारपीट देख आरक्षक ने खुद को कर दिया था आग के हवाले, चंद घंटे में ही तोड़ा दम | Constable burnt alive: Constable burnt alive when saw fight in wives | Patrika News
अंबिकापुर

2 पत्नियों के बीच मारपीट देख आरक्षक ने खुद को कर दिया था आग के हवाले, चंद घंटे में ही तोड़ा दम

Constable burnt alive: 90 प्रतिशत जल चुके आरक्षक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया था भर्ती, इलाज के दौरान हो गई मौत

अंबिकापुरDec 10, 2019 / 08:35 pm

rampravesh vishwakarma

2 पत्नियों के बीच मारपीट देख आरक्षक ने खुद को कर दिया था आग के हवाले, चंद घंटे में ही तोड़ा दम

Constable Moharlal

अंबिकापुर. एक आरक्षक की दो पत्नियों का सोमवार की शाम घर में ही आमना-सामना हो गया और दोनों एक-दूसरे से भिड़ गईं। दोनों के बीच मारपीट होते देख आरक्षक ने मिट्टीतेल छिडक़ कर खुद को आग के हवाले कर दिया था।
90 प्रतिशत जल चुके आरक्षक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: रात में युवक को आता देख दरवाजे पर खड़ी लडक़ी बोली- प्लीज, मेरी मां को बचा लीजिए, भीतर जाते ही मिली मौत


बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थानांतर्गत ग्राम शंकरपुर निवासी मोहरलाल 40 वर्ष वाड्रफनगर चौकी में आरक्षक था। उसकी दो पत्नियां हैं। सोमवार की शाम करीब 4 बजे वह दूसरी पत्नी सरिता को लेकर वाड्रफनगर स्थित खुद के द्वारा बनाए गए मकान में पहुंचा था। इस दौरान उसकी पहली पत्नी देवकुमारी भी वहां मौजूद थी।
यह देखते ही दोनों पत्नियों के बीच विवाद होने लगा। इसी बीच आरक्षक ने खुद के ऊपर मिट्टीतेल छिडक़ कर आग लगा ली थी। पति को जलते देख दोनों पत्नियों ने शोर मचाया और लोगों की मदद से किसी तरह आग बुझाई।

ये भी पढ़ें: पति को शक था कि मेरी अनुपस्थिति में पत्नी गैरमर्द के साथ होती है हमबिस्तर, गुस्से में गला काटकर की हत्या

सूचना मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आरक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: दूसरी पत्नी के साथ कमरे में पहुंचा आरक्षक तो मौजूद थी पहली पत्नी, दोनों में झगड़ा होने लगा तो खुद को जिंदा जलाया


नौकरी से पहले नक्सली दस्ते में था शामिल
गौरतलब है कि आरक्षक पुलिस विभाग में नौकरी से पूर्व बलंगी क्षेत्र में पूर्व में सक्रिय नक्सली दस्ते में शामिल था। बलरामपुर पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण उसने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद उसे शासन की योजना के तहत पुलिस विभाग में नौकरी दी गई थी।

अंबिकापुर की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- ambikapur Crime

Hindi News / Ambikapur / 2 पत्नियों के बीच मारपीट देख आरक्षक ने खुद को कर दिया था आग के हवाले, चंद घंटे में ही तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो