सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कंठी निवासी संजय राजवाड़े पिता भजन राजवाड़े 27 वर्ष दो दिन पूर्व अपनी शादी के लिए लडक़ी पसंद करने लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर गया था। इसके बाद 30 मार्च की सुबह गांव के ही स्कूल के पास पेड़ पर उसकी लाश फंदे पर झूलती हुई पाई गई।
स्थानीय लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। घटनास्थल के पास मृतक की बाइक भी बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें बाइक चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, 26 बाइक बरामद, 3 खरीदार समेत 6 गिरफ्तार
आत्महत्या का कारण अज्ञात
युवक ने आखिर किस वजह से आत्महत्या की है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।