कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के मायापुर निवासी रश्मि खातून पिता अलिमुद्दीन 23 वर्ष पड़ोस के किराए के मकान में रहने वाले एक युवक से मोबाइल पर चोरी-छिपे बात करती थी। युवक उसका रिश्तेदार ही था। एक दिन युवती के माता-पिता ने उसे युवक से बात करते देख लिया और पूछताछ की तो उसने युवक का नाम बताया।
शुक्रवार को युवती के माता-पिता युवक के पास पहुंचे और पूछा कि क्या वह उनकी लडक़ी से प्यार करता है और शादी भी करेगा। इसपर लडक़े ने इनकार कर दिया, उसने कहा कि न तो वह उससे प्यार करता है और न ही शादी करेगा। युवती ही उससे प्यार करती है और वह ही उससे बातचीत करती है।
यह भी पढ़ें Video: कॉलेज की छात्राओं के बीच जमकर चले लात-घूसे, जमीन पर गिराकर भी मारा- देखें वीडियो
माता-पिता ने बेटी को लगाई डांट
युवक की बात सुनकर माता-पिता घर लौटे और शनिवार की सुबह बेटी को इस बात के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि युवक उससे न तो प्यार करता है और न ही शादी करेगा। उन्होंने कहा कि वह अच्छा लडक़ा नहीं है। माता-पिता की डांट युवती को इतनी नागवार गुजरी की उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया।
यह भी पढ़ें Video: आधी रात शहर में घुसा भालू, पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा इधर-उधर, देखें वीडियो
फांसी पर लटकी मिली लाश
युवती के पिता काम करने चले गए थे, जबकि मां घर पर थी। युवती जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो मां ने आवाज लगाई। कमरा नहीं खोलने पर मां ने खिडक़ी से देखा तो बेटी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।
फिर उसने तत्काल अपने पति को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।