शहर के रामानुजगंज मार्ग निवासी विकास प्रजापति 30 वर्ष का नाम थाने में निगरानी शुदा बदमाशों की लिस्ट में शामिल है। इधर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरगुजा पुलिस द्वारा गुंडा-बदमाशों का फिंगर प्रिंट लिया जा रहा है।
इसी क्रम में कोतवाली पुलिस मंगलवार को विकास प्रजापति को भी थाने ले गई थी। रात को थाने से घर लौटे विकास ने परिजनों को बताया कि पुलिस ने फिंगर प्रिंट लेने के बाद उससे रुपयों की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि रुपए नहीं दोगे तो जिलाबदर कर देंगे।
सुबह लगाई फांसी
इसी बीच बुधवार की सुबह करीब 6 बजे युवक ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो गंभीर हालत में देख फंदे से उतारा। इसके बाद उसे वे मिशन अस्पताल जे जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
इसी बीच बुधवार की सुबह करीब 6 बजे युवक ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो गंभीर हालत में देख फंदे से उतारा। इसके बाद उसे वे मिशन अस्पताल जे जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें शादी में शामिल होने गए युवक की मिली अर्धनग्न लाश, प्राइवेट पार्ट में मिला डंडे का टुकड़ा
परिजन बोले- प्रताडऩा की वजह से लगाई फांसी
इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा रुपयों की मांग व जिलाबदर की धमकी देने से वह क्षुब्ध था। उनका कहना है कि पुलिस की प्रताडऩा की वजह से ही उसने ये कदम उठाया है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है।