उत्तर प्रदेश निवासी 27 वर्षीय प्रिया सोनी का विवाह 5 वर्ष पूर्व शहर के घुटरापारा निवासी सौरभ सोनी से हुआ था। शादी के बाद दोनों के बीच किसी भी बात को लेकर विवाद होता रहता था। बुधवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में आकर प्रिया ने दोपहर 2 बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घर वालों ने देखा तो उसे फंदे से उतारा और मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। इस दौरान पुलिस को प्रिया द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी मिला है।
पुलिस ने सुसाइड नोट किया जब्त
पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो सुसाइड नोट मिला जिसे उन्होंने जब्त कर लिया है। घटना की जानकारी पुलिस द्वारा मृतका के मायके वालों को दे दी गई है। परिजन के आने के बाद ही शव का पीएम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
अंबिकापुर में आत्महत्या की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Suicide in Ambikapur