जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सामरबार निवासी रामदेव पिता रामनारायण कोरवा 30 वर्ष की पहली पत्नी की मौत हो जाने के बाद उसने दूसरी शादी की थी। कुछ दिन पूर्व दूसरी पत्नी भी उसे छोडक़र चली गई थी। इधर 23 मार्च को वह अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ काम करने की बात कहकर घर से निकला था।
रविवार को सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नवापरा स्थित कॉलेज के पीछे बेटी को बैठा दिया और उसके सामने ही पलाश पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्ची देखती रही पर उसे कुछ समझ नहीं आया।
रोने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे
इधर पिता की स्थिति को देखकर बच्ची चीख रही थी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे। वहां का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। लोगों ने घटना की जानकारी बतौली पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा के बाद पीएम करवाया। इधर पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजन को दी।