scriptइतनी पी रखी थी शराब कि खुद पेट में मार लिया चाकू, चली गई जान, इधर नवविवाहिता ने की आत्महत्या | Commits suicide: Drunken man commits suicide to knife attack | Patrika News
अंबिकापुर

इतनी पी रखी थी शराब कि खुद पेट में मार लिया चाकू, चली गई जान, इधर नवविवाहिता ने की आत्महत्या

Commits suicide: दो अलग-अलग मामले में एक व्यक्ति व एक 20 वर्षीय महिला ने कर ली आत्महत्या, एक ने पी रखी थी शराब तो महिला दर्द से थी परेशान

अंबिकापुरFeb 21, 2023 / 08:52 pm

rampravesh vishwakarma

Commits suicide

Hanged by writing suicide note on the wall

अंबिकापुर. Commits suicide: बिश्रामपुर व अंबिकापुर निवासी एक अधेड़ व एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मृ़त अधेड़ शराब पीने का आदी थी। उसने 2 दिन पूर्व इतनी शराब पी रखी थी घर में उसका विवाद हो गया। इसी बीच उसने गुस्से में खुद के पेट में चाकू घुसेड़ लिया। गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अंबिकापुर निवासी एक नवविवाहिता पेट दर्द से काफी परेशान थी। इसी बीच उसने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पहला मामला सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर का है। अनूप चक्रवर्ती 56 वर्ष विश्रामपुर का रहने वाला था। वह शराब पीने का आदि था। 19 फरवरी की रात को वह शराब पीकर घर आया और परिवार वालों के साथ विवाद करने लगा। इस दौरान गुस्से में उसने खुद ही अपने पेट में चाकू मार लिया।
यह देख परिजनों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए विश्रामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
रेफर किए जाने के बाद परिजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसका इलाज शुरु किया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।

पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख अधेड़ पति ने युवक का घोंट दिया था गला, फिर दोनों ने फेंक दी थी लाश


पेट दर्द से परेशान महिला ने फांसी लगाकर दी जान
इधर गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर खुर्द निवासी अंजू गुप्ता पति करमदेव गुप्ता २० वर्ष काफी दिनों से पेट दर्द से परेशान थी। कुछ दिनों से उसका दर्द और ज्यादा बढ़ गया था।
इसी बीच सोमवार को दर्द से परेशान होकर उसने घर में फांसी लगा ली थी। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Ambikapur / इतनी पी रखी थी शराब कि खुद पेट में मार लिया चाकू, चली गई जान, इधर नवविवाहिता ने की आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो