अंबिकापुर

चर्च से घर जाने निकली छात्रा की फांसी पर लटकती मिली लाश, पिता बोला- परेशान करता था युवक

Commits suicide: 15 दिन के भीतर कार्मेल स्कूल की दूसरी छात्रा ने की आत्महत्या, इससे पूर्व 6वीं कक्षा की छात्रा ने अपने घर में लगाई थी फांसी, मृतिका के पिता ने एक युवक पर परेशान करने का लगाया आरोप

अंबिकापुरFeb 19, 2024 / 08:00 pm

rampravesh vishwakarma

Girl student who commits suicide

अंबिकापुर. Commits suicide: शहर के कार्मेल स्कूल में 8वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा की लाश रविवार को नमनाकला स्थित एक निर्माणाधीन मकान में मिलने से सनसनी फैल गई। १५ दिन के भीतर कार्मेल स्कूल की छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की यह दूसरी घटना है। हालांकि शुरुआती जांच में इस घटना का स्कूल प्रबंधन से कोई लेना-देना नहीं है। मृतका के पिता ने एक युवक पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इसी बिन्दु पर मामले की जांच कर रही है।

गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नमनाकला निवासी अनुष्का मिंज पिता जयफूल मिंज उम्र 15 वर्ष कार्मेल स्कूल में कक्षा ८वीं की छात्रा थी। रविवार को अनुष्का अपने माता-पिता के साथ नमनाकला चर्च गई थी।

वहां से उसके पिता ने पढ़ाई करने के लिए दोपहर को घर भेज दिया। दोपहर लगभग 3 बजे उसके माता-पिता घर पहुंचे तो दरवाजे पर ताला लटका था और बेटी घर में नहीं थी।
बेटी को फोन लगाया तो उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा था। परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरु की तो शाम करीब 6 बजे नमनाकला स्थित एक निर्माणाधीन मकान में उसकी फांसी पर लटकती हुई लाश मिली।
सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां छात्रा के शव का पीएम सोमवार की सुबह परिजन की उपस्थिति में कराया गया।

पिता ने बेची जमीन, मौत के बाद बेटे ने पत्नी व बहन के साथ मिलकर शिक्षिका व उसके बच्चों को पीटा, बाउंड्रीवाल भी ढहाया


पिता ने एक युवक पर लगाया परेशान करने का आरोप
मृतका के पिता ने एक युवक पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि जब उसने अपनी बेटी को चर्च से घर भेजा तो एक युवक ने उसका पीछा किया था। यह घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिंगरौली से आए ग्रामीण का घर लौटते समय 7 हाथियों से हो गया सामना, कुचलकर मार डाला


कार्मेल स्कूल की दूसरी छात्रा ने की आत्महत्या
१५ दिन के भीतर कार्मेल स्कूल की छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की यह दूसरी घटना है। इस घटना से सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर अस्पताल भिजवाया। हालांकि शुरूआती जांच में इस घटना का स्कूल प्रबंधन से कोई लेना-देना नहीं है।

Hindi News / Ambikapur / चर्च से घर जाने निकली छात्रा की फांसी पर लटकती मिली लाश, पिता बोला- परेशान करता था युवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.