गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नमनाकला निवासी अनुष्का मिंज पिता जयफूल मिंज उम्र 15 वर्ष कार्मेल स्कूल में कक्षा ८वीं की छात्रा थी। रविवार को अनुष्का अपने माता-पिता के साथ नमनाकला चर्च गई थी। वहां से उसके पिता ने पढ़ाई करने के लिए दोपहर को घर भेज दिया। दोपहर लगभग 3 बजे उसके माता-पिता घर पहुंचे तो दरवाजे पर ताला लटका था और बेटी घर में नहीं थी।
बेटी को फोन लगाया तो उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा था। परिजनों ने जब उसकी खोजबीन शुरु की तो शाम करीब 6 बजे नमनाकला स्थित एक निर्माणाधीन मकान में उसकी फांसी पर लटकती हुई लाश मिली।
सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां छात्रा के शव का पीएम सोमवार की सुबह परिजन की उपस्थिति में कराया गया।
पिता ने एक युवक पर लगाया परेशान करने का आरोप
मृतका के पिता ने एक युवक पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि जब उसने अपनी बेटी को चर्च से घर भेजा तो एक युवक ने उसका पीछा किया था। यह घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिता ने एक युवक पर लगाया परेशान करने का आरोप
मृतका के पिता ने एक युवक पर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि जब उसने अपनी बेटी को चर्च से घर भेजा तो एक युवक ने उसका पीछा किया था। यह घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें सिंगरौली से आए ग्रामीण का घर लौटते समय 7 हाथियों से हो गया सामना, कुचलकर मार डाला
कार्मेल स्कूल की दूसरी छात्रा ने की आत्महत्या
१५ दिन के भीतर कार्मेल स्कूल की छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने की यह दूसरी घटना है। इस घटना से सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर अस्पताल भिजवाया। हालांकि शुरूआती जांच में इस घटना का स्कूल प्रबंधन से कोई लेना-देना नहीं है।