scriptमॉर्निंग वॉक पर जाने निकले व्यवसायी की घर के ही स्टोर रूम में फांसी पर लटकी मिली लाश | Commits suicide: Businessman dead body found hanging in store room | Patrika News
अंबिकापुर

मॉर्निंग वॉक पर जाने निकले व्यवसायी की घर के ही स्टोर रूम में फांसी पर लटकी मिली लाश

Commits suicide: बीमारी से तंग आकर आत्महत्या करने की जताई जा रही आशंका, परिजनों का कहना कि शुगर बीमारी से पीडि़त होने के कारण रहता था परेशान

अंबिकापुरJan 24, 2024 / 03:14 pm

rampravesh vishwakarma

मॉर्निंग वॉक पर जाने निकले व्यवसायी की घर के ही स्टोर रूम में फांसी पर लटकी मिली लाश

Demo pic

अंबिकापुर. Commits suicide: शहर के एक व्यवसायी ने अपने घर के स्टोर रूप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने घरवालों से सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने की बात कही थी। लेकिन बाहर न जाकर घर के छत पर स्टोर रूम में फांसी लगा ली। वह शुगर बीमारी से पीडि़त था और काफी परेशान था। वह पूर्व में भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था।

शहर के घुटरापारा निवासी आनंद अग्रवाल पिता मोती लाल अग्रवाल उम्र 55 वर्ष सेंट्रिंग प्लेट का कारोबार करता था। उसने मंगलवार की सुबह 8 बजे घर वालों से कहा कि वह मॉर्निंग वॉक पर जा रहा है।
लेकिन काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। बाहर कहीं पता नहीं चलने पर जब घर की छत पर जाकर स्टोर रूप में देखा तो उनके होश उड़ गए।
उसकी लाश फंदे के सहारे फांसी पर लटकी मिली। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के नाम पर फर्जी कार्यशाला में की जा रही थी अवैध वसूली, कलेक्टर ने की कार्रवाई, 3 हिरासत में


बीमारी के कारण रहता था परेशान
परिजन ने पुलिस को बताया कि वह शुगर बीमारी से पीडि़त था, इसलिए काफी परेशान रहता था। वह पूर्व में भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था। पुलिस ने पीएम पश्चाच शव परिजनों को सौंप दिया है।

Hindi News / Ambikapur / मॉर्निंग वॉक पर जाने निकले व्यवसायी की घर के ही स्टोर रूम में फांसी पर लटकी मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो