शहर के घुटरापारा निवासी आनंद अग्रवाल पिता मोती लाल अग्रवाल उम्र 55 वर्ष सेंट्रिंग प्लेट का कारोबार करता था। उसने मंगलवार की सुबह 8 बजे घर वालों से कहा कि वह मॉर्निंग वॉक पर जा रहा है।
लेकिन काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। बाहर कहीं पता नहीं चलने पर जब घर की छत पर जाकर स्टोर रूप में देखा तो उनके होश उड़ गए।
उसकी लाश फंदे के सहारे फांसी पर लटकी मिली। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के नाम पर फर्जी कार्यशाला में की जा रही थी अवैध वसूली, कलेक्टर ने की कार्रवाई, 3 हिरासत में
बीमारी के कारण रहता था परेशानपरिजन ने पुलिस को बताया कि वह शुगर बीमारी से पीडि़त था, इसलिए काफी परेशान रहता था। वह पूर्व में भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था। पुलिस ने पीएम पश्चाच शव परिजनों को सौंप दिया है।