अंबिकापुर

हॉस्टल में 8वीं के छात्र की फांसी पर लटकती मिली लाश, मां से कही थी ये बात, कलेक्टर ने अधीक्षक को दी ये सजा

Commits suicide: छात्र के परिजनों ने छात्रावास अधीक्षक पर एफआईआर दर्ज करने की की मांग, कलेक्टर ने एसडीएम अंबिकापुर को मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

अंबिकापुरFeb 29, 2024 / 08:14 pm

rampravesh vishwakarma

Collector and SP in Medical college hospital Ambikapur

अंबिकापुर. Commits suicide: प्री-मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास दरिमा में रहकर पढ़ाई कर रहे 8वीं कक्षा के छात्र ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के परिजन ने छात्रावास अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसपर एफआईआर दर्ज कराने की मांग करने लगे। ऐसे में उसका पीएम गुरुवार की दोपहर लगभग 2 बजे तक नहीं हो सका था। कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपान एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और स्वयं जिला चिकित्सालय पहुंचे। प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता बरतते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए 3 डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं कलेक्टर ने लापरवाही पर छात्रावास अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही एसडीएम अंबिकापुर को मजिस्ट्रियल जांच के लिए अधिकृत किया गया है। एसडीएम को 3 दिन में मामले की जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर निवासी मुकेश तिर्की पिता रामजीत तिर्की उम्र १४ वर्ष प्री-मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास दरिमा में रहकर कक्षा 8वीं में पढ़ाई करता था। बुधवार को उसने न तो खाना खाया और न ही स्कूल गया। छात्रावास के अन्य बच्चे स्कूल चले गए थे।
शाम 4 बजे जब बच्चे छात्रावास लौटे तो मुकेश तिर्की का कमरा बंद था। उक्त कमरे में और भी बच्चे रहते थे, इस वजह से बच्चों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। इस दौरान बच्चों ने खिडक़ी से झांक कर देखा तो वह फांसी पर लटका था। हालांकि उसका शरीर जमीन से सटा था।
इसके बाद बच्चों ने मामले की जानकारी छात्रावास के चौकीदार को दी। चौकीदार द्वारा रोशनदान से कमरे में उतरकर दरवाजा को खोला गया। फिर चौकीदार ने बच्चों की मदद से उसके शव को उतरवाकर बेड पर रख दिया।
इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी दरिमा पुलिस को दी। सूचना पर तहसीलदार व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। फिर उन्होंने छात्र का शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

Video: विधायक के भाई ने डीएसपी को दी धमकी, कहा- तेरे को देखना पड़ेगा, याद रखेगा, कुछ ही देर बाद हटाए गए


परिजन ने अधीक्षक पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृत छात्र के परिजनों द्वारा छात्रावास अधीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की जाने लगी। विरोध को देखते हुए गुरुवार की दोपहर 2 बजे तक पीएम नहीं हो सका था।
सूचना मिलते ही कलेक्टर व एसपी अस्पताल पहुंचे और छात्रावास अधीक्षक भूपेश सिंह कश्यप को अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरते जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

अधीक्षक का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम एक एवं दो के विपरीत होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 (एक) (क) के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग अंबिकापुर निर्धारित किया गया है।

शव लेकर बनारस जा रही स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, घने कोहरे की वजह से हादसा


मां से की थी बात, बताया- सीने में है दर्द
छात्र मुकेश तिर्की पिछले कई दिनों से बीमार था। परिजन उसका इलाज करा रहे थे। जांच में पथरी की पुष्टि हुई थी। परिजन ने जड़ी-बुटी व अन्य दवा देकर उसे 22 फरवरी को छात्रावास भेज दिया था।
छात्र ने बुधवार की सुबह अपनी मां से बात की थी। उसने बताया था कि सीने के पास दर्द हो रहा है। इस पर मां ने कहा कि ज्यादा दर्द हो रहा है तो घर आ जाना, लेकिन उसने परीक्षा का समय है कहकर घन नहीं आने की बात कही। इसके बाद वह स्कूल भी नहीं गया और छात्रावास में ही रुक गया। सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच आत्महत्या कर ली।

शादीशुदा युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, मिला 20 साल का सश्रम कारावास


एसडीएम अबिकापुर को मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सरगुजा द्वारा घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु एसडीएम अंबिकापुर फागेश सिन्हा को विस्तृत जांच करने अधिकृत किया गया है। एसडीएम अंबिकापुर मृत्यु के दृश्यमान कारणों की विधिवत जांच कर 3 दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करना करेंगे।

विभागीय जांच हेतु टीम गठित
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि उक्त घटना की जांच हेतु 2 सदस्यीय समिति गठित की गई है,जिसमें सहायक संचालक अंकिता मरकाम और सहायक संचालक महेंद्र पाल खांडेकर शामिल हैं। दोनों को घटना की सूक्ष्म जांचकर जांच प्रतिवेदन 3 दिन में प्रस्तुत करने कहा गया है।

Hindi News / Ambikapur / हॉस्टल में 8वीं के छात्र की फांसी पर लटकती मिली लाश, मां से कही थी ये बात, कलेक्टर ने अधीक्षक को दी ये सजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.