शहर के प्रतापपुर नाका रिंग रोड निवासी स्नेहिल पांडेय पिता गोपेश पांडेय उम्र 15 वर्ष विक्टोरिया पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था। उसके पिता गोपेश पांडेय आकाशवाणी अंबिकापुर में काम करते हैं। उन्होंने घटना के संबंध में पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम 4 बजे डयूटी गया था। मेरी ड्यूटी रात 11 बजे तक रहती है।
इस बीच रात लगभग 9 बजे खाना खाने घर पहुंचा। पुत्र स्नेहिल खाना खाने के बाद अपने रूम में पढाई कर रहा था। ड्यूटी समाप्त होने पर लगभग 11.20 बजे जब घर लौटा तो देखा कि जिस कमरे में स्नेहिल सोता था, वहां नहीं था।
फिर बेडरूम में गया तो वहां भी नहीं दिखा। इसके बाद उन्होंने पत्नी से पूछा तो बताई कि वह पढ़ रहा था। फिर छत की ओर गया तो देखा कि स्टोर रूम की लाइट जल रही है। स्टोर रूम में पुत्र स्नेहिल का शव फांसी पर झूलता मिला।
उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी पत्नी व अन्य परिजन को दी। फिर उसे फंदे से उतारकर स्कूटी से मिशन अस्पताल ले गए। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट में लिखी है ये बातें
स्नेहिल ने जिस कमरे में फांसी लगाई वहां टेबल पर सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने लिखा है कि ‘मैं यह फैसला अपनी मर्जी से ले रहा हूं। मेरे को किसी ने नहीं कहा है ये करने के लिए।
सुसाइड नोट में लिखी है ये बातें
स्नेहिल ने जिस कमरे में फांसी लगाई वहां टेबल पर सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने लिखा है कि ‘मैं यह फैसला अपनी मर्जी से ले रहा हूं। मेरे को किसी ने नहीं कहा है ये करने के लिए।
इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। पूरी गलती मेरी है। मैं अपने मां और पापा दोनों से बहुत प्यार करता हूं इसलिए यह फैसला ले रहा हूं। क्योंकि मैं उनकी और बेइज्जती नहीं करा सकता। मेरी गलती है सारी, उनकी नहीं।’