सरगुजा में शासकीय विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। आए दिन खुलेआम रिश्वत लेन-देन के मामले सामने आते रहे हैं। चार दिन के अंदर जनपद पंचायत लुण्ड्रा में कार्यरत सहायक ग्रेड 2 सतीश सिंह व उप अभियंता (सब-इंजीनियर) रावेन्द्र यादव का रिश्वत मांगने-लेने का ऑडियो-वीडियो वायरल हुआ था।
सबसे पहले जनपद पंचायत लुण्ड्रा में पदस्थ सहायक गे्रड २ सतीश सिंह द्वारा ऑडिट के नाम पर उप अभियंता रावेन्द्र यादव से रुपए की मांग की गई थी। इसका ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो के आधार पर पत्रिका ने २६ अगस्त 2023 के अंक में ‘ऑडिट के नाम पर इंजीनियर से लुंड्रा जनपद के बाबू ने मांगी रिश्वत’ नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था।
ऑडिट के नाम पर जनपद के बाबू का इंजीनियर से रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल, बोला- सब दे रहे हैं, चंदा मांगा हूं भीख नहीं
इसके अगले दिन उप अभियंता रावेन्द्र यादव द्वारा सरपंच से रुपए लेने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मुद्दे को भी लेकर पत्रिका ने ‘अब लुंड्रा जनपद के सब इंजीनियर का सरपंच से रिश्वत लेते वीडियो वायरल’ नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था।
खबर प्रकाशन के बाद कलेक्टर कुंदन कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रतिवेदन में तथ्य प्रमाणित पाए जाने पर उप अभियंता और सहायक ग्रेड २ कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।
Video: जिस सब-इंजीनियर ने बाबू का रिश्वत मांगते ऑडियो किया वायरल, अब उसका ही सरपंच से रिश्वत लेते वीडियो आया सामने
ये आदेश जारीजनपद पंचायत लुण्ड्रा के पदस्थ उप अभियंता रावेन्द्र यादव और सहायक ग्रेड 2 सतीश सिंह को कलेक्टर द्वारा निलंबित कर दिया गया है। रिश्वत लिए जाने के संबंध में सोशल मीडिया पर उप अभियंता की वायरल वीडियो और सहायक ग्रेड 2 के वायरल ऑडियो पर कलेक्टर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच प्रतिवेदन में तथ्य प्रमाणित पाए जाने के फलस्वरूप इन्हें तत्काल निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में सहायक ग्रेड 2 सतीश सिंह का मुख्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के कार्यालय में नियत किया गया है।