मौसम वैज्ञानिक एएम भट्ट ने बताया कि नवंबर के मध्य में उत्तर भारत से निर्बाध रूप से आ रही शुष्क उत्तरी-पश्चिमोत्तरी हवाएं अब उत्तरी छत्तीसगढ़ को कंपाने (Cold news) लगी हैं। अम्बिकापुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे दर्ज हुआ है।
पिछले चार-पांच दिनों से इस अंचल में शुष्क वायु प्रवाह के कारण वायुमंडलीय नमी की कम होती मात्रा के कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हुई है। रविवार का न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया है जो पिछले 10 साल के सीजन का न्यूनतम है।
यह भी पढ़ें
Doctor commits suicide: अंबिकापुर की डॉक्टर ने बिलासपुर के सिम्स हॉस्टल में लगाई फांसी, सहेली कमरे से गई थी बाहर
10 वर्ष बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट
मौसम वैज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार नवम्बर के प्रारम्भिक 18 दिनों के न्यूनतम तापमान के आंकड़ों में 10 वर्ष के अंतराल में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंचा है। पिछली बार सन 2014 में 17 नवम्बर को 9.9 और 18 नवम्बर को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज हुआ था।Cold news: मैदानी इलाकों में ज्यादा असर
शहर के मुकाबले मैदानी इलाकों में ठंड (Cold news) का ज्यादा असर है। छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट का तापमान अंबिकापुर के मुकाबले 2 डिग्री और नीचे है। यानी मैनपाट व सामरीपाट का तापमान 7-8 डिग्री के करीब पहुंच गया है। इन इलाकों में दिन में भी राहत नहीं है। दिन में भी लोग कांप रहे हैं। यह भी पढ़ें