सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेरा खुली खदान से रोजाना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बाइक व साइकिल से कोयला चोरी (Coal thieves arrested) की जाती है। कोयला चोरी किए जाने से शासन को प्रतिदिन लाखों रुपए के राजस्व की क्षति पहुंच रही है।
इसकी शिकायत पर सरगुजा पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर लखनपुर, उदयपुर पुलिस और एसईसीएल की संयुक्त टीम ने रविवार की सुबह अमेरा खदान से कोयला चोरी करने के मामले में 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 25 बाइक व 40 साइकिल जब्त किया है। लेकिन कोल तस्कर पकड़ में नहीं आए।
यह भी पढ़ें
Brutally beaten: कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने युवक की डंडे व रॉड से की बेदम पिटाई
बड़े तस्करों तक नहीं पहुंच पाती पुलिस
अमेरा खुली खदान से कोयला चोरी काफी समय से हो रही है। पुलिस पूर्व में भी कार्रवाई कर चुकी है। कार्रवाई के कुछ दिन बाद पुन: कोयले की चोरी (Coal thieves arrested) शुरू हो जाती है। लेकिन पुलिस बड़े कोल तस्करों तक नहीं पहुंच पती है। कार्रवाई की भनक लगते ही बड़े कोल तस्कर बचकर निकल जाते हैं। कोयला चोरी होने से शासन को करोड़ों रुपए की क्षति पहुंचाई जा रही है। कोल तस्करों (Coal thieves arrested) द्वारा प्रतिदिन लाखों रुपए का चोरी का कोयला बेचा जाता है।
Coal thieves arrested: कार्रवाई में ये रहे शामिल
पूरी कार्रवाई (Coal thieves arrested) उप पुलिस अधीक्षक एमआर कश्यप के नेतृत्व में की गई है। इसमें थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, थाना प्रभारी उदयपुर कुमारी चंद्राकर, उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, उप निरीक्षक भदर साय, चौकी प्रभारी कुन्नी सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, सहायक उप निरीक्षक राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक पन्नालाल, महिला आरक्षक करुणानिधि, फूलसिता, शीला मिंज, आरक्षक वन्दे केरकेट्टा, दशरथ राजवाड़े, प्रवीण, सहित अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रहे।