अंबिकापुर

सीएम बोले- उदयपुर से होगा जीत का उदय, सरकार हमारी और विधायक किसी और का हो तो नहीं बैठ पाता तालमेल

सरगुजा जिले के उदयपुर में डॉ. रमन ने कही ये बात, कहा- हमने विकास का संकल्प लिया था और तेजी से आगे बढ़े हैं

अंबिकापुरOct 30, 2018 / 07:20 pm

rampravesh vishwakarma

CM in Udaipur

अंबिकापुर. विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य दलों के प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ लिया है। सभी दल अपने-अपने स्टार प्रचारकों के साथ सभा कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का आग्रह मतदाताओं से कर रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सीएम डॉ. रमन सिंह ने अंबिकापुर विधानसभा से प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव के पक्ष में उदयपुर में चुनावी सभा की।
इसमें उन्होंने कहा कि यहां से शुरुआत कर रहा हूं। उदयपुर से ही जीत का उदय होगा। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी और विधायक किसी और का हो तो तालमेल नहीं बैठ पाता।

 
सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विकास का हमने संकल्प लिया था और इस दिशा में हम तेजी से आगे भी बढ़े हैं। सड़क, रेल और अब हवाई जहाज की सुविधा भी यहां के लोगों को मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में शांति का राज स्थापित हुआ है। यहां से नक्सलियों का सफाया हुआ है।
अंबिकापुर विधानसभा के प्रत्याशी अनुराग सिंहदेव ने कहा कि दो बार मैं फेल हो गया हूं, अबकि बार फेल हुआ तो स्कूल से मेरा नाम कट जाएगा। एक आर अवसर देकर मुझे पास करा दें, इस क्षेत्र के विकास के लिए पूरजोर प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम में सांसद कमलभान सिंह, अनिल सिंह मेजर, अखिलेश सोनी, प्रबोध मिंज, अंबिकेश केशरी, विजय प्रताप सिंह, विजयनाथ सिंह, जन्मेजय मिश्रा, राधेश्याम सिंह, विनोद हर्ष समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


…तो नहीं बैठ पाता है तालमेल
सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने यहां से 2 बार कांग्रेस का विधायक चुनकर उतारा है। इस बार यहां से अनुराग सिंहदेव को विधायक बनाएं तो यहां का विकास 4 गुना हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी और विधायक किसी और का हो तो तालमेल नहीं बैठ पाता।

कांग्रेस में आपसी सिरफुटौव्वल
सीएम ने कहा कि कांग्रेस में आपसी सिरफुटौव्वल हो रही है। उनमें इतने चेहरे हैं कि वे तय ही नहीं कर पा रहे कि कौन सीएम का प्रत्याशी होगा। ऐसे में वे चुनाव प्रचार भी नहीं कर पा रहे हैं। पार्टी पूरी तरह से बिखरी हुई है। सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीएस बड़ी-बड़ी बात करते हैं, वे जवाब दें कि आजादी के बाद 55-60 साल में कांग्रेस ने क्या किया।
हमने तो सरगुजा में मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी व सड़कों का जाल बिछाया। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का सिर्फ भ्रम फैलाया और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया।

Hindi News / Ambikapur / सीएम बोले- उदयपुर से होगा जीत का उदय, सरकार हमारी और विधायक किसी और का हो तो नहीं बैठ पाता तालमेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.