इसे देखते हुए कलक्टर ने देर रात पहले व्हाट्सएप ग्रुप फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस कृत्य के लिए माफी मांगी थी। इस मामले में राज्य सरकार की भी जमकर किरकिरी हो रही थी।
इसे देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूरजपुर कलक्टर को हटा दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए यह निर्देश जारी किया है। सूत्रों के अनुसार उनकी जगह पर आईएएस गौरव सिंह नए कलक्टर होंगे।
गौरतलब है कि शनिवार को सूरजपुर जिले में संपूर्ण लॉकडाउन था। इसका पालन कराने नगर में कलक्टर, एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस की टोली निकली थी। इसी बीच सूरजपुर कलटर ने एक युवक को बेवजह थप्पड़ जड़ दिया था। दरअसल सूरजपुर निवासी अमन मित्तल की दादी का कोविड का इलाज चल रहा है।
अमन शनिवार की दोपहर अपनी दादी को खाना देने गया था। इसी दौरान उसने ब्लड टेस्ट का बिल भी पे किया। घर लौटने के दौरान चेकिंग कर रहे कलेक्टर ने उसे रोक लिया और एक डंडा पिटवाया। कुछ देर तक युवक वहीं खड़ा था। जब कलक्टर फिर लौटे तो बोले कि तुम जाओ।
मिन्नते करता रहा युवक
कलक्टर के मारो-मारो के आदेश पर पुलिसकर्मी युवक पर डंडे बरसाते रहे। इस दौरान युवक उन्हें कहता रहा कि उसने कोई रिकॉर्डिंग नहीं की है, मोबाइल चेक कर लीजिए, लेकिन कलक्टर पर तो कुछ और ही सवार था। शाम होते तक कलक्टर ने युवक के खिलाफ धारा 279 के तहत एफआईआर भी दर्ज करा दी।
सीएम ने ट्वीटर पर ये लिखा
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर लिखा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलक्टर रणवीर शर्मा द्वारा युवक से किए गए दुव्र्यहार का मामला मेने संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है, छत्तीसगढ़ में इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलक्टर रणवीर शर्मा को तत्काल प्रभाव ने हटाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में ऐसा कृत्य स्वीकार्य नहीं है।