अंबिकापुर

सरगुजा में 574 करोड़ के 101 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कर सौगात देंगे सीएम

CM Bhupesh Baghel: 14 दिसंबर को अंबिकापुर (Ambikapur) में रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, पीजी कॉलेज मैदान (PG college ground) में आयोजित किया गया है कार्यक्रम

अंबिकापुरDec 12, 2020 / 11:22 pm

rampravesh vishwakarma

CM Bhupesh Baghel

अंबिकापुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) 14 दिसम्बर को राजीव गांधी शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में 574 करोड़ के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों (Development work) की सौगात देंगे।
इनमें 559 करोड़ 84 लाख के 79 कार्यों का भूमिपूजन एवं 14 करोड़ 53 लाख रूपए की लागत के 22 कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पीजी कॉलेज मैदान में विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धान खरीदी केन्द्र (Paddy purchase center) मेण्ड्राकला का निरीक्षण एवं किसानों से चर्चा, ग्राम केशवपुर गोठान के निरीक्षण, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल ब्रम्हपारा अम्बिकापुर निरीक्षण, महामाया ऑक्सीजोन पार्क का निरीक्षण, गोधन एम्पोरियम उद्घाटन एवं निरीक्षण करेंगे।

भूमिपूजन होने वाले कार्यों में लोक निर्माण विभाग द्वारा 305 करोड की लागत के 35 निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग द्वारा 2 करोड 99 लाख की लागत के गरूवाझारिया व्यपवर्तन योजना, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण विकास द्वारा 17 करोड 31 लाख की लागत के पांच निर्माण कार्य,
राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा 2 करोड़ 75 लाख की लागत के 1 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग द्वारा 68 करोड 75 लाख की लागत के 9 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 64 करोड़ 99 लाख की लागत के तीन कार्य, जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा 1 करोड़ 64 लाख की लागत के 22 कार्य,
छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 13 करोड़ 57 लाख की लागत के 2 कार्य तथा छत्तीसगढ़ रोड एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लि. अम्बिकापुर द्वारा 82 करोड़ 76 लाख की लागत के 1 कार्य सहित कुल 79 निर्माण कार्य शामिल हैं।

इन कार्यों का होगा लोकार्पण
छत्तीसगढ पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन रायपुर द्वारा 50 लाख की लागत के लखनपुर थाना भवन कार्य, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण, परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 2 अम्बिकापुर द्वारा 10 करोड़ 40 लाख की लागत के 4 कार्य,
जिला खनिज संस्थान न्याय द्वारा 62 लाख की लागत के 6 कार्य, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण द्वारा 3 लाख की लागत के 11 निर्माण कार्य सहित कुल 22 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

Hindi News / Ambikapur / सरगुजा में 574 करोड़ के 101 विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण कर सौगात देंगे सीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.