परसा कोल ब्लॉक खोले जाने को लेकर ग्राम साल्ही समेत आस-पास के अन्य गांवों के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। गुरुवार को प्रशासनिक अमला काफी संख्या में पुलिस बल (Clash between police and villagers) को लेकर करीब 6000 पेड़ों की कटाई कराने ग्राम साल्ही पहुंचा था। मौके पर एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
प्रशासनिक व पुलिस अमले द्वारा पेड़ों की कटाई शुरु की गई। यह देखकर विरोध कर रहे ग्रामीण उग्र हो गए। वाद-विवाद के बीच पुलिस व ग्रामीणों के बीच लाठी-डंडे (Clash between police and villagers) चलने लगे। ग्रामीणों के इमले में निरीक्षक आशा तिर्की, एसआई सुनीता भारद्वाज समेत 8 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। जबकि 3 ग्रामीणों के घायल होने की खबर है।
यह भी पढ़ें
Surajpur double murder case: डबल मर्डर केस में NSUI जिलाध्यक्ष भी शामिल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पायलट से प्रदेश अध्यक्ष पर की कार्रवाई की मांग
Clash between police and villagers: अस्पताल में कराया गया भर्ती
ग्रामीणों द्वारा पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे, टांगी, गुलेल व पत्थर से हमला (Clash between police and villagers) किया गया था। घायल पुलिसकर्मियों को उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबकि घायल ग्रामीणों को तारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेड़ों की कटाई को लेकर गांव में दिनभर तनाव का माहौल रहा।एसपी का ये है कहना
एसपी योगेश पटेल ने बताया कि सुबह से ही ग्रामीण काफी आक्रोशित थे। ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की जा रही थी, इसी दौरान उन्होंने तीर-धनुष, गुलेल व लाठी-डंडे से हमला (Clash between police and villagers) कर दिया। हमले में 1 निरीक्षक, एसआई समेत 8 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। एक ग्रामीण को धारदार हथियार से चोट लगी है, जबकि पुलिस के पास कोई हथियार नहीं थे। एसपी ने बताया कि शाम हो जाने की वजह से पेड़ों की कटाई रोक दी गई है।