bell-icon-header
अंबिकापुर

Chit fund company: 17 करोड़ लेकर फरार चिटफंड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सहित 7 के खिलाफ एफआईआर, रुपए डबल होने का दिया था झांसा

Chit fund company: कम समय में पैसे डबल होने के झांसे में आकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने 17 करोड़ रुपए कर दिए थे निवेश, अब पछता रहे, एजेंट पर दबाव बना रहे

अंबिकापुरSep 05, 2024 / 09:13 pm

rampravesh vishwakarma

अंबिकापुर. Chit fund company: शहर में संचालित एक चिटफंड कंपनी के पदाधिकारी निवेशकों के 17 करोड़ से अधिक रुपए लेकर फरार हो गए हैं। चिटफंड कंपनी ने कम समय में रुपए डबल करने का झांसा लोगों को दिया था। इधर निवेशक एजेंट पर रुपए वापस करने का दबाव बना रहे हैं। इससे परेशान एजेंट ने चिटफंड कंपनी (Chit fund company) के खिलाफ गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एजेंट की रिपोर्ट पर पुलिस ने कंपनी के मैनेजिग डायरेक्टर, डायरेक्टर सहित 7 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
शहर के रिंग रोड में वर्ष 2007 से वेलफेयर कंपनी (Chit fund company) का संचालन किया जाता था, जिसने लोगों को कम समय में रुपए डबल कर वापस देने का झांसा दिया गया था। एजेंट के माध्यम से काफी संख्या में लोगों ने उक्त कंपनी में करीब 17 करोड़ से अधिक रुपए निवेश किए थे।
कंपनी वर्ष 2015 में अंबिकापुर से कार्यालय बंद कर निवेशकों के 17 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गई। इधर निवेशक एजेंटों पर पैसे के लिए दबाव बना रहे हैं। एजेंटों को कंपनी (Chit fund company) का मुख्य कार्यालय विशाखापटनम आंध्रप्रदेश बताया गया था।
यह भी पढ़ें

CG bus accident: कार और बाइक को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसी यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार

इन 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

निवेशकों के दबाव से परेशान एजेंट ग्राम अमगांव निवासी देवराज यादव ने कंपनी (Chit fund company) के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय प्रसाद माला, डायरेक्टर वी. संध्यावाली, एडवाइजर मेंबर बलराम पाठक, रीजनल इंचार्ज नवनीत कुमार पांडेय सहित जोनल इंचार्ज अखिलेश प्रजापति, रीजनल ऑफिसर शशिभूषण चौरसिया,
Chit fund company
एडवायजरी मेंबर अर्जन प्रजापति के खिलाफ गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Hindi News / Ambikapur / Chit fund company: 17 करोड़ लेकर फरार चिटफंड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सहित 7 के खिलाफ एफआईआर, रुपए डबल होने का दिया था झांसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.