शहर के भ_ी रोड निवासी वत्सल मेहता की ५ वर्षीय बेटी वर्तिका एक अन्य बच्ची के साथ घर के बाहर बालू पर बैठकर खेल रही थी। इसी बीच एक महिला बच्चियों के पास पहुंची और दोनों से बात करने लगी। इस दौरान महिला ने वर्तिका को चॉकलेट दिलाने की बात कही और अपने साथ पैदल ले जाने लगी।
घर से कुछ ही दूर पहुंची थी कि बच्ची के घर के बगल में रहने वाले युवक को वर्तिका को अनजान महिला के साथ देखकर शक हुआ, वह महिला से बच्ची के बारे में पूछने लगा। इस दौरान महिला ने बताया कि बच्ची के घर वालों को मैं जानती हूं, इसलिए इसे साथ ले जा रही हूं। इसके बावजूद युवक का शक दूर नहीं हुआ।
उसने बच्ची के घरवालों को बुलाकर महिला के बारे में पूछा। परिजन द्वारा उक्त महिला को पहचानने से इनकार कर दिया गया। इस दौरान आसपास के लोग वहां जमा हो गए। लोगों को देख महिला अपने बचाव में तरह-तरह की बात करने लगी और अभद्र व्यवहार करने लगी। लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को हिरासत में ले लिया है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
बच्ची को बहला-फुसला कर महिला द्वारा ले जाने की घटना घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। महिला न तो अपना सही नाम व पता बता रही है और न ही उसके पास आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज हैं। महिला के पर्स की जांच की गई तो उसमें तंत्र-मंत्र की कई किताबें मिलीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
इस मामले में एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि महिला पत्थलगांव की रहने वाली है। उसकी बहन अंबिकापुर में किराए के मकान रहती है। वह यहां पर कुछ दिनों से रह रही थी। उसकी बहन का कहना है कि 10 वर्ष पूर्व उसका पति से तलाक (Divorce) हो चुका है। इसके बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।