शहर के भ_ी रोड निवासी वत्सल मेहता की ५ वर्षीय बेटी वर्तिका एक अन्य बच्ची के साथ घर के बाहर बालू पर बैठकर खेल रही थी। इसी बीच एक महिला बच्चियों के पास पहुंची और दोनों से बात करने लगी। इस दौरान महिला ने वर्तिका को चॉकलेट दिलाने की बात कही और अपने साथ पैदल ले जाने लगी।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
बच्ची को बहला-फुसला कर महिला द्वारा ले जाने की घटना घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। महिला न तो अपना सही नाम व पता बता रही है और न ही उसके पास आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज हैं। महिला के पर्स की जांच की गई तो उसमें तंत्र-मंत्र की कई किताबें मिलीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
इस मामले में एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि महिला पत्थलगांव की रहने वाली है। उसकी बहन अंबिकापुर में किराए के मकान रहती है। वह यहां पर कुछ दिनों से रह रही थी। उसकी बहन का कहना है कि 10 वर्ष पूर्व उसका पति से तलाक (Divorce) हो चुका है। इसके बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।