कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम सकरिया निवासी पवन चौहान अपनी पत्नी फूलकुंवारी व 8 माह के बच्चे के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि पवन शराब पीने का आदी है। इस वजह से उसका पत्नी के साथ आए दिन विवाद होता रहता था। पति की शराब की लत के कारण पत्नी परेशान रहती थी।
25 जनवरी की रात पति शराब के नशे में घर आया तो पत्नी से विवाद हो गया। इस दौरान गुस्से में पत्नी ने कहा कि वह बच्चे को मार डालेगी और खुद भी जान दे देगी। झगड़ा शांत होने के बाद पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ सोए थे।
26 जनवरी की अलसुबह करीब 4 बजे पति उठा और पत्नी से गुड़ाखू लाने कहा। इस पर पत्नी वहां से उठकर चली गई। इसी बीच जब पति की नजर बिस्तर पर लहूलुहान पड़े बच्चे पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। बच्चे का गला रेता हुआ था तथा पेट की अंतडिय़ां बाहर निकली थी। उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस कर रही महिला की तलाश
बच्चे की हत्या की सूचना पति ने कुन्नी चौकी में दी। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा पश्चात बच्चे का शव बरामद कर पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया।
इस घटना से हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। लोगों के मन में यह सवाल भी है कि कहीं महिला ने भी तो कोई घातक कदम तो नहीं उठा लिया है? पुलिस अब महिला की तलाश कर रही है।