अंबिकापुर

Child died after vaccination: आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के बाद 3 साल के बच्चे की मौत! CMHO बोले- सांस नली और गले में फंसा मिला दूध

Child died after vaccination: मृत बच्चे के माता-पिता ने टीकाकरण के बाद बच्चे की तबियत बिगडऩे का लगाया आरोप, पीएम रिपोर्ट में दूध गले व सांस नली में फंसने की डॉक्टरों ने की पुष्टि

अंबिकापुरSep 25, 2024 / 08:57 pm

rampravesh vishwakarma

Child relatives

अंबिकापुर. Child died after vaccination: मैनपाट के ढोढ़ीटिकरा आंगनबाड़ी केन्द्र में 3 साल के बच्चे की टीका लगने के बाद मौत हो गई। परिजन ने मौत का कारण टीकाकरण (Child died after vaccination) बताया है। परिजन के आरोप के बाद बच्चे के शव का पीएम कराया गया है। इस मामले में सीएमएचओ ने कहा कि पीएम रिपोर्ट में बच्चे की सांस नली एवं गले में दूध फंसा मिला है। उसका बिसरा व ब्लड सैंपल प्रिजर्व किया गया है।
मैनपाट के ग्राम परपटिया निवासी सहत राम मझवार पत्नी फूलमति के साथ मंगलवार को अपने 3 वर्षीय बच्चे को ढोढ़ीटिकरा के आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण (Child Vaccination) के लिए ले गया था। बुधवार तडक़े करीब 3.30 बजे बच्चे की मौत हो गई।
Child dead body
टीकाकरण के बाद बच्चे को बुखार आ गया था। परिजनों ने टीकाकरण के बाद बच्चे की मौत हो जाने की जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य अमले को दी।

टीकाकरण के बाद बच्चे की मौत का आरोप परिजन द्वारा लगाए जाने पर शव का पीएम कमलेश्वरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया है। बच्चे के शव का बिसरा एवं ब्लॅड सैंपल प्रिजर्व किया गया है, जिसे जांच के लिए रायपुर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें

Elephants hovoc in CG: 12 हाथियों ने 19 किसानों की रौंद डाली फसलें, खदेडऩे के लिए ग्रामीणों ने पटाखे फोड़े, गुलेल से लगाया निशाना

परिजन ने कहा- टीका लगने से पहले बच्चा था स्वस्थ

बच्चे के पिता का कहना है कि टीकाकरण से पूर्व बच्चा पूरी तरह स्वस्थ था। आंगनबाड़ी में टीका लगाए जाने के बाद बच्चे की तबियत बिगड़ गई और देर रात उसकी मौत (Child died after vaccination) हो गई।
Child died after vaccination
Child parents
वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कहना है कि मंगलवार को 7 अन्य बच्चों को भी टीका लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इन बच्चों के परिजन से संपर्क पर जानकारी ली तो सभी बच्चे सामान्य बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Sandeep murder case: सर्व आदिवासी समाज ने अंबिकापुर से सीतापुर तक निकाली न्याय यात्रा

Child died after vaccination: सांस नली में दूध फंसने की पुष्टि

सीएमएचओ डॉ. प्रेम सिंह मार्को का कहना है कि जिस आंगनबाड़ी केन्द्र का मामला सामने आया है वहां अन्य बच्चों को भी टीका (Vaccine) लगाया गया था। सभी ठीक हैं। यह बच्चे के नाक एवं सांस नली में दूध फंसा पीएम के दौरान पाया गया है। आशंका है कि दूध फंसने से बच्चे की मौत हुई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Child died after vaccination: आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के बाद 3 साल के बच्चे की मौत! CMHO बोले- सांस नली और गले में फंसा मिला दूध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.