ऐसे में नगर निगम अंबिकापुर के सांसद प्रतिनिधि और भाजपा जिला संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ कैलाश मिश्रा ने कलक्टर (Surguja Collector) को ज्ञापन प्रेषित कर कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले स्वास्थ्य व्यवस्था चाक-चौबंद करने और बच्चों के लिए अलग से कोविड वार्ड (Child covid ward) बनाने की मांग की है।
इस संबंध में कैलाश मिश्रा (Kailash Mishra) ने बताया कि सदी की इस बहुत बड़ी महामारी में सरगुजा संभाग के साथ-साथ पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई है। लोगों को समुचित उपचार समय पर न मिलने के कारण लगातार जानें भी जा रही हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
यह हाल तब है जब कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, जबकि आने वाला समय और घातक सिद्ध हो सकता है। वैज्ञानिक भी बता रहे हैं कि देश में कोविड की तीसरी लहर (Corona third phase) आने वाली है और यह लहर बच्चों को भी प्रभावित करेगी और तेजी से फैलेगी।
यदि ऐसा हुआ तो बच्चे बीमार होंगे और उपचार कराने अस्पताल जाएंगे तो उनके अभिभावक को भी साथ जाना होगा। ऐसे में जरुरत है, तीसरी लहर का सामना करने के लिये अभी से तैयारी शुरु कर दी जाए।
सही दिशा में हो तैयारी
सांसद प्रतिनिधि कैलाश मिश्रा ने बताया कि तीसरी लहर आए, उससे पहले इसकी तैयारी भी सही दिशा में होनी चाहिए। बच्चों का कोविड वार्ड बनाते हुए उसमें ऑक्सीजन एवं वेंटीलेटर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, ताकि ऐसी स्थिति बनती भी है तो हम उसका मुकाबला कर पाने में सक्षम हो।