सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमदरा निवासी हीरामन यादव पिता गजरू बुधवार की सुबह अपने साथी शिवा यादव के साथ बस्ती (Chhui mines collapsed) से लगभग 1 किलोमीटर दूर छुई खदान में मिट्टी निकालने गया था।
दोनों मिट्टी निकालने खदान के अंदर घुसे थे, इसी दौरान अचानक खदान धंसक गया। इस दौरान मिट्टी के मलबे के नीचे वे दब गए और दोनों की मौत (Chhui mines collapsed) हो गई। इसी जानकारी जब गांव के लोगों व उनके परिजनों को हुई तो वे तत्काल खदान पहुंचे।
यहां उन्होंने दोनों के शव को मलबे से बाहर निकाला। सूचना पर कुन्नी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने पीएम पश्चात दोनों का शव परिजन को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें