चैत्र नवरात्र का गुरुवार को समापन हो गया। नवमी को देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। नवरात्र के अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने 9 दिन उपवास रख माता की पूजा-अर्चना की। अंबिकापुर के महामाया मंदिर में नवमी के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने परिवार सहित माता के दर्शन किए।
कई श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर परिसर में हवन व पूर्णाहुति की गई। इस दौरान माता के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। मां महामाया मंदिर के अलावा शहर के दुर्गा मंदिर, वनदेवी मंदिर, गायत्री मंदिर, कुदरगढ़ धाम व रामगढ़ में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर परिवार की खुशियां मांगीं।
यह भी पढ़ें एनएच पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से पलटी स्कूल बस, रोने-चीखने लगे बच्चे, 22 घायल
कन्या भोज का भी आयोजन
नवरात्र में कन्याओं को भोजन कराने का भी विशेष महत्व है। नवरात्र में उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं द्वारा कन्याओं को खीर, पुड़ी, मिठाई खिलाई गई। अंत में उन्हें दान-दक्षिणा देकर ससम्मान विदा किया गया। कई श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में ही कन्या भोज तथा भंडारा कराया।