शहर के कला केन्द्र मैदान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। सोमवार को राम मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। कलश यात्रा में शामिल होने काफी संख्या में महिला-पुरूष पहुंचे थे। शहर के सतीपारा निवासी संध्या अग्रवाल पति पूरनचंद्र अग्रवाल भी कलश यात्रा में शामिल हुईं थीं।
कलश यात्रा राम मंदिर से निकलने के बाद रास्ते में उसकी देवरानी ने उसे बताया कि एक महिला की सोने की चेन चोरी हो गई है। यह बात सुनते ही जब संध्या अग्रवाल ने अपने गले में हाथ लगाया तो उसके गले में भी सोने की चेन नहीं थी।
यह देख उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को मामले की जानकारी दी। पुलिसकर्मियों के कहने पर संध्या अग्रवाल ने कोतवाली पहुंचकर चेन स्नेचिंग की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।
महिला ने बताया कि उसने लॉकेट लगा 20 ग्राम की सोने की चेन पहन रखी थी, कलश यात्रा के दौरान किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें पूर्व राज्यसभा सांसद नेताम बोले- कांग्रेस राज में कलेक्ट ऑफिसर बन गए हैं अधिकारी
अन्य महिलाओं की भी चेन चोरी होने की संभावना
संध्या अग्रवाल ने बताया कि कलश यात्रा के दौरान काफी भीड़ थी। भीड़ का फायदा उठाकर राम मंदिर परिसर में ही अज्ञात लोगों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया होगा। इस दौरान तीन से चार महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हुर्इं हैं। जबकि कलश यात्रा के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।