अंबिकापुर

छठ घाट जैसी पवित्र जगह पर भी इतना घटिया काम, आधा दर्जन महिलाओं के साथ हुआ ये

Chain Snetching: शहर के शंकरघाट (Shankar Ghat) स्थित छठ घाट (Chhath Ghat) पर पूजा में शामिल होने आईं थी महिलाएं, आरोपियों की महिलाओं पर थी नजर, इधर महिलाएं इस बात से पूरी तरह थीं अनजान, कोतवाली (Kotwali) में 5-6 महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत

अंबिकापुरNov 11, 2021 / 06:20 pm

rampravesh vishwakarma

Kotwali Ambikapur

अंबिकापुर. Chain Snetching: शहर के शंकर घाट स्थित छठ घाट पर गुरुवार की सुबह श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी हुई थी। व्रत धारियों के परिजन के साथ ही अन्य लोग भी भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करने पहुंचे थे।
इस भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरों द्वारा 5 से 6 महिलाओं के गले से सोने के मंगलसूत्र पार कर दिया गया। पीडि़त महिलाओं ने इसकी शिकायत कोतवाली में की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार की सुबह छठ का अंतिम दिन था। सुबह-सुबह शहर के शंकर घाट स्थित छठ घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। शहर के तकिया रोड निवासी विद्या देवी छठ के अंतिम अघ्र्य में शामिल होने पहुंचीं थीं।

छठ पूजा में शामिल होने घाट पर गई महिला को लगा 1 लाख रुपए का झटका, कई महिलाएं भी हुईं शिकार

इस दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरों ने महिला के गले से मंगलसूत्र चोरी कर लिया। विद्या देवी को इसकी जानकारी कुछ देर बाद मिली।

इसी तरह बताया जा रहा है कि शंकर घाट स्थित छठ घाट पर भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरों ने 5 से 6 महिलाओं के गले से मंगलसूत्र पार कर दिया है। विद्या देवी व अन्य महिलाओं ने भी इसकी शिकायत कोतवाली में की है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है।

दिनदहाड़े शहर में चेन स्नेचिंग की दो वारदात से सनसनी


भीड़भाड़ वाली जगहों पर पहुंचते हैं स्नेचर
गौरतलब है कि चेन स्नेचर व चोर भीड़भाड़ वाली स्थानों पर पहुंचकर सोने के मंगलसूत्र व कीमती गहने पहने महिलाओं को अपना टारगेट बनाते हैं। महिलाओं की जरा सी लापरवाही या ध्यान भटकने पर ऐसे लोग उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं। नवरात्रि के दिनों में भी देवी मंदिरों में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

Hindi News / Ambikapur / छठ घाट जैसी पवित्र जगह पर भी इतना घटिया काम, आधा दर्जन महिलाओं के साथ हुआ ये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.