अंबिकापुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग यातायात नियमों का पालन नहीं (CG traffic rules violation) करते हैं। आए दिन लोग तेज रफ्तार में वाहन चलाना, बाइक में तीन सवारी, बिना लाइसेंस के वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते हैं। ऐसे में सरगुजा पुलिस ने अभियान चलाकर इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
जून महीने में सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कुल 2 हजार 544 वाहन चालकों से कुल 18 लाख 22 हजार 900 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई में प्रमुख रूप से वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने, 3 सवारी बैठाकर बाइक चलाने के अलावा असंवैधानिक पार्किंग शामिल है।
यह भी पढ़ें
CG rape case: 2 नाबालिग लड़कियों से बलात्कार, कोर्ट ने एक आरोपी को 20 साल तो दूसरे को 10 साल सश्रम कारावास की दी सजा कानफोड़ू आवाज से मिली राहत
सरगुजा पुलिस द्वारा मॉडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई से मॉडिफाइड साइलेंसर के कानफोड़ू आवाज से आम नागरिकों को राहत मिली है। वर्तमान में भी मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त वाहनों पर पुलिस टीम द्वारा पैनी नजर रखकर कार्रवाई की जा रही है। भारी मालवाहक वाहनों के चालकों द्वारा अपने वाहनों को लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से खड़ा करने के मामलों में धारा 285 बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन चालकों को न्यायालय के समक्ष पेश किए जा रहे हैं। वहीं चारपाहिया वाहन चालकों द्वारा शहर की सडक़ों पर असंवैधानिक पार्किंग किए जाने के मामलों में लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है।