संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि मैनपाट का तापमान भी 40 डिग्री को पार कर गया है जो काफी चिंताजनक है। बढ़ते तापमान को रोकने का केवल एक ही उपाय है अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं जाएं। विजय अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्यटन स्थल है मैनपाट और यहां बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं।
मैनपाट (CG Shimla Mainpat) का अस्तित्व यहां का प्राकृतिक वातावरण है। इसे पुन: हरा भरा करने के लिए हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे और मेरे स्तर से हर सम्भव मदद मिलेगा। इस कार्यक्रम में पीटीएस एसपी सचिन्द्र चौबे की पहल पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व युवाओं के साथ तिब्बती सेटलमेंट के अधिकारी भी पहुंचे थे।
कार्यक्रम में तिब्बती सेटलमेंट ऑफिसर सेवंग यंगसो, कैम्प लीडर दुंदुक चोपल, कैम्प लीडर युपतेन तारगेल, सीडीआई रोशन दहल, निरीक्षक सुरेश भगत, सूबेदार योगेश्वर ध्रुव, निरीक्षक कन्हैया यादव, पीटीआई संजय यादव, गणेश यादव, देवसाय, कमलेश सिंह, रामकृष्ण सिंह, मुकेश यादव, दीपांशु गुप्ता, हिमांशु यादव, सुनील साहू, राकेश यादव, मनीष पोर्ते, अभिषेक सिंह सहित अन्य ग्रामीण व पीटीएस के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इन प्रजातियों के लगाए गए पौधे
कार्यक्रम के आयोजक पीटीएस प्राचार्य व एसपी सचिन्द्र चौबे ने कहा कि पीटीएस मैनपाट स्वच्छ मैनपाट-हरियर मैनपाट को लक्ष्य रखकर काम करेगा। आने वाले समय में भी हम स्थानीय लोगों की मदद से पौधरोपण करेंगे। कार्यक्रम को एडशनिल एसपी राजेश पाटनवार ने भी सम्बोधित किया। पौधरोपण के दौरान पीटीएस परिसर में 1000 पौधे लगाए गए। इसमें आम, अकेसिया, जामुन प्रजाति के पौधे सम्मिलित हंै।