छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। वोटिंग को लेकर युवा, कपल्स व बुजुर्गों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार लग रही है।
सरगुजा जिले की 3 सीटों अंबिकापुर में मंत्री टीएस सिंहदेव व भाजपा के राजेश अग्रवाल, सीतापुर सीट पर मंत्री अमरजीत भगत व भाजपा प्रत्याशी पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो तथा लुंड्रा सीट पर कांग्रेस के डॉ. प्रीतम राम व अंबिकापुर निगम के पूर्व महापौर व वर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज के बीच सीधा मुकाबला है।
आज सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में कैद हो रहा है। मंत्री अमरजीत भगत ने वोटिंग से पहले हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की, जबकि रामकुमार टोप्पो ने मतदान केंद्र कोटछाल में मतदान किया। इसके अलावा अंबिकापुर विस से भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मतदान केंद्र जूना लखनपुर में मतदान किया।
सुबह 11 बजे तक 20 प्रतिशत वोटिंग
सरगुजा जिले में सुबह 9 बजे तक 5.56 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि 11 बजे तक यह आंकड़ा 20 प्रतिशत को पार कर गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा में 19.19 प्रतिशत, अम्बिकापुर में 22 प्रतिशत तथा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में 19.4 प्रतिशत मतदान हुआ।