लोकतंत्र के महापर्व में सुबह-सुबह भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी अपने वोट डाले। वोट डालने से पूर्व उन्होंने मंदिरों में पूजा-अर्चना की। अंबिकापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने वोटिंग से पहले मां महामाया मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और जीत का आशीर्वाद मांगा।
वहीं सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वोटिंग की। इसके अलावा यहीं के भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो ने देऊर मंदिर में पूजा-अर्चना कर वोटिंग की। वहीं अंबिकापुर के मतदान केंद्र क्रमांक 58 चांदनी चौक में पहली बार युवा प्रांजलि शर्मा ने वोट डाला।
उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कर आज वे बेहद खुश एवं उत्साहित हैं। इसके अलावा बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत सलबा के ग्राम मेको में दिव्यांग युवा मतदाता पूजा राजवाड़े ने मतदान किया तथा हंसते हुए बाहर निकलीं।
हर 2 घंटे में इस तरह बदला मतदान प्रतिशत
निर्वाचन आयोग द्वारा सुबह 9 बजे पहला आंकड़ा जारी किया गया। इसके अनुसार सरगुजा जिले की 3 सीटों पर 5.56 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि 11 बजे तक यह आंकड़ा 20 प्रतिशत को पार कर गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा में 19.19 प्रतिशत, अम्बिकापुर में 22 प्रतिशत तथा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में 19.4 प्रतिशत मतदान हुआ।
निर्वाचन आयोग द्वारा सुबह 9 बजे पहला आंकड़ा जारी किया गया। इसके अनुसार सरगुजा जिले की 3 सीटों पर 5.56 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि 11 बजे तक यह आंकड़ा 20 प्रतिशत को पार कर गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा में 19.19 प्रतिशत, अम्बिकापुर में 22 प्रतिशत तथा सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में 19.4 प्रतिशत मतदान हुआ।
दोपहर 1 बजे सरगुजा जिले में वोटिंग प्रतिशत 41.14 प्रतिशत रहा। इस दौरान लुंड्रा सीट में 44 प्रतिशत, अंबिकापुर सीट में 40.23 प्रतिशत तथा सीतापुर में 39.18 प्रतिशत वोटिंग हुई।
दोपहर 3 बजे तक 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग
सरगुजा जिले की 3 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 57 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई। इसमें लुंड्रा में 61.50 प्रतिशत, अंबिकापुर सीट में 53.05 प्रतिशत व सीतापुर सीट में 58.48 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं सूरजपुर जिले की 3 सीटों में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग 63 प्रतिशत को पार कर गया।
दोपहर 3 बजे तक 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग
सरगुजा जिले की 3 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 57 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई। इसमें लुंड्रा में 61.50 प्रतिशत, अंबिकापुर सीट में 53.05 प्रतिशत व सीतापुर सीट में 58.48 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं सूरजपुर जिले की 3 सीटों में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग 63 प्रतिशत को पार कर गया।
इसमें पुरुषों के मुकाबले करीब 8 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने वोटिंग की। दोपहर 3 बजे तक भटगांव सीट में 63.51 प्रतिशत, प्रतापपुर सीट में 62.50 प्रतिशत तथा प्रेमनगर में 63.05 प्रतिशत वोटिंग हुई। शाम 3 से 5 बजे तक धीमी हुई वोटिंग
सरगुजा जिले में दोपहर 3 से 5 बजे के बीच धीमी वोटिंग हुई। दोपहर 3 बजे तक यहां 57 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी, जबकि शाम 5 बजे तक मात्र 10 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी हुई।
सरगुजा जिले में दोपहर 3 से 5 बजे के बीच धीमी वोटिंग हुई। दोपहर 3 बजे तक यहां 57 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी, जबकि शाम 5 बजे तक मात्र 10 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी हुई।
इसके तहत लुंड्रा सीट में 70.50 प्रतिशत, अंबिकापुर में 65.05 प्रतिशत तथा सीतापुर में 68.40 प्रतिशत ही वोटिंग हुई। इसी प्रकार सूरजपुर जिले की तीन सीटों में से भटगांव सीट में 67.50 प्रतिशत, प्रतापपुर सीट में 63.46 प्रतिशत तथा प्रेमनगर सीट में 68.05 प्रतिशत ही वोटिंग हो पाई।