आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता सिंह, सहायिका नैहारो बेलखरिखा महदेवपारा आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ हंै। 24 जुलाई की सुबह लगभग 10.30 बजे आंगनबाड़ी केंद्र खुलने के बाद महिला चांदमनि पति संजय, पूजा पति बंटेश्वर पोया अपने बच्चों आन्या और अंशिका को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे थे। सहायिका पानी लेने गई हुई थी।
इसी दौरान छत का प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा (CG ceiling collapsed) महिलाओं और बच्चों के ऊपर गिरा। इससे दोनों दो महिलाएं घायल हो गईं और आन्या, अंशिका को भी मामूली चोटें आर्इं।
घटना के बाद सेक्टर सुपरवाइजर स्वर्ण लता सिंह व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता सिंह स्कूटी में तत्काल घायलों को लेकर बेलखरिखा उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे लेकिन यह बंद होने के कारण घायलों को स्कूटी में लेकर दरिमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उनका उपचार जारी है। सभी घायल सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें
The burning car: video: चलती कार में लगी आग, दामाद व सास ने कूदकर बचाई जान, जलकर हुई खाक जिले में 139 आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर
सरगुजा जिले में 139 आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर स्थिति में हंै। आज भी जिले के कई जर्जर भवनों में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन होता है जहां कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। जिला परियोजना अधिकारी जेआर प्रधान ने पूर्व में ब्लॉक परियोजना अधिकारी, हॉस्पिटल सुपरवाइजर को जर्जर भवन में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन न कर किराए के भवन में शिफ्ट होने निर्देशित किया था। वहीं सेक्टर सुपरवाइजर स्वर्णालता सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी भवन जर्जर तो नहीं है परंतु मरम्मत की आवश्यकता है। 15 दिन पूर्व जिला कार्यालय को मरम्मत हेतु आवेदन दिया गया था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता सिंह को किराए के भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने निर्देश दिया गया था। लेकिन अब तक किराए का भवन नहीं मिल सका है।
यह भी पढ़ें
CG crime: आधी रात फार्म हाउस से बाहर निकली युवती, भीतर युवक की फांसी पर लटकती मिली लाश