सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुमगराकला निवासी विवेक साहू पिता रामकुमार 21 वर्ष दशहरे के दिन किसी काम से अंबिकापुर (CG road accident) आया था। काम निपटाने के बाद शाम करीब 7 बजे वह स्कूटी से घर जा रहा था।
करीब 7.30 बजे वह अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम लहपटरा से पूर्व सिंगीटाना के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर (CG road accident) मार दी। हादसे में युवक के सिर व सीने में गंभीर चोटें आईं, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें
Road accident: 2 युवतियों को बाइक पर बैठाकर रावण दहन देखने जा रहे युवक की सडक़ हादसे में मौत, युवतियां गंभीर
CG road accident: दशहरे के दिन बेटे की मौत से पसरा मातम
सडक़ हादसे (CG road accident) की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक का शव बरामद कर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। रविवार को पीएम पश्चात पुलिस ने शव उसके परिजन को सौंप दिया। एक ओर दशहरे के दिन जहां पूरा परिवार खुशियां मना रहा था। इसी बीच बेटे की मौत की खबर मिलते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। युवक की मौत से उसके गांव में भी मातम पसरा हुआ है।