सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरी कला के टिकरापारा निवासी संदीप पैंकरा उर्फ हुक्का पिता सूरज पैंकरा 19 वर्ष गुरुवार की सुबह 9.30 बजे अपने दोस्त भागीरथी के साथ सडक़ पार कर किराना दुकान में सामान लेने गया था।
वहां से दोनों लौटने के दौरान एनएच-130 पार कर ही रहे थे कि बिलासपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने सूरज को टक्कर मार दी। ट्रक के पहिए से कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत (CG road accident) हो गई, जबकि भागीरथी बाल-बाल बच गया। यह देख गांव के लोगों की सूचना पर मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने सडक़ पर शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया।
टायर जलाकर किया चक्काजाम
गुस्साए ग्रामीणों ने सडक़ पर टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया। इससे आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार दीपशिला जायसवाल, एसडीओपी अमित पटेल, लखनपुर थाना प्रभारी, उदयपुर थाना प्रभारी व दरिमा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानें। उन्होंने बार-बार सडक़ हादसे में लोगों की जा रही जान पर आक्रोश जताते हुए उचित समाधान की मांग अधिकारियों से की। चक्काजाम से सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। यात्री वाहन भी फंस गए।
2 घंटे बाद चक्काज समाप्त
ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे तक चक्काजाम किया। इसकी सूचना मिलते ही अंबिकापुर विधायक के बड़े भाई मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्काजाम समाप्त कराया। (CG road accident) वहीं प्रशासन की ओर से प्रभारी तहसीलदार ने मृतक के परिजन को 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को 20 लाख रुपए मुआवजा देने सहित अन्य मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा।