पहली घटना बलरामपुर जिले के बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम अखोरा खुर्द निवासी रूखमे पति स्व. हरदेव गोड़ 84 वर्ष के साथ घटित हुई। 8 नवंबर को वह अपने पुत्र त्रिलोचन सांडिल्य के साथ बाइक से बरियों बैंक गई थी।
दोपहर लगभग 12.30 बजे वापस लौटते समय ग्राम पंचायत सिधमा में प्यारेलाल किराना दुकान के पास वह अनियंत्रित होकर सडक़ पर गिर गई। घायल अवस्था में उसे निजी वाहन से परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया। यहां रात करीब 11 बजे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
Latest crime news: कोर्ट में पेशी के बाद बलात्कार के आरोपी के घर गई थी युवती, 2 दिन बाद कुएं में मिली लाश, सोशल मीडिया पर लिखी ये बातें…
CG road accident: मवेशी से टकराकर घायल हुए सगे भाई, एक की मौत
दूसरी घटना में लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम डडगांव, गम्होरीपारा निवासी जितेन्द्र नागेश पिता सालिक नागेश अपने बड़े भाई करन नागेश के साथ 7 नवंबर की शाम करीब 7.30 बजे बाइक से घुनघुट्टा में छठ पर्व देखने निकले थे। बाइक जितेंद्र चला रहा था। इसी बीच दोनों भाई मवेशी से ग्राम बुलगा मुख्य मार्ग पर टकराकर गिर गए। हादसे में जितेन्द्र को गंभीर चोटें आई थीं। हादसे में मामूली रूप से घायल भाई उसे लुण्ड्रा स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचा। यहां प्राथमिक उपचार के बाद जितेन्द्र को डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे। यहां 8 नवंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।